सेंचुरियन में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनों से हराया

Bindash Bol

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे टी20I मैच में 11 रनों से हराकर 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

भारत ने तीसरे टी20I में अफ्रीका को 11 रनों से हराया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. इसके बाद अफ्रीकाई टीम 220 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 208 रन ही बना पाई और 11 रनों से मैच गंवा दिया. अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा, जो टी20I में अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. जानसेन ने 17 गेंद में 54 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर और बुमराह को पीछे छोड़ा


जानसेन के अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 22 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान एडेन मार्कराम ने 29 रनों का योगदान दिया. दूसरी तरफ भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. अपने इस प्रदर्शन से वह भारत के लिए टी20I में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप के अब 59 मैचों में 92 विकेट हो गए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (89) और जसप्रीत बुमराह (89) को पीछे छोड़ा. वह अब सिर्फ युजवेंद्र चहल (96) से पीछे हैं, जो फिलहाल भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

इस मैच में अफ्रीकाई कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आए. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच की दूसरी ही गेंद पर मार्को जानसेन ने संजू को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 107 तक पहुंचाया. अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया.

अभिषेक शर्मा ने जड़ा टी20I करियर का पहला अर्धशतक
बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 200 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें केशव महाराज ने हेनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट कराया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 18 रन बनाकर महाराज दूसरा शिकार बने. भारत के लिए रिंकू सिंह ने 8 रनों का योगदान दिया.

तिलक वर्मा ने लगाया अपना पहला टी20 शतक


टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने धमाकेदार शतक लगाया, ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है. तिलक ने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 196 के स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा किया. तिलक ने भारत के लिए 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ 107 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इस मैच से भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह 5 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 14 रन बनाकर रन आउट हुए. जबकि अक्षर पटेल पारी की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के चलते 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर बनाया.

Share This Article
Leave a Comment