TMC का निलंबित MLA हुमायूं कबीर ने कहा- बाकी 204 सीटों पर ममता और सुवेंदु को लड़ने दो”
ध्यान रखो, वह एक दम क्लियर हैं! कंफ्यूज केवल हिंदू समाज है।
West Bengal: पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम से मस्जिद निर्माण का शिलान्यास कर माहौल गरमा दिया। भरतपुर के विधायक हुमायूं ने शिलान्यास के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए घोषणा कर दी कि वे राज्य की 90 मुस्लिम-बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और ममता को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा, 2011 में हम सबने ममता बनर्जी पर भरोसा किया था। अल्पसंख्यकों के वोट पर ही वे मुख्यमंत्री बनीं। लेकिन आज ममता जो करें वही सही, बाकी सब गलत- यही उनका रवैया बन गया है। इतना अहंकार! अब इसे मैं चूर कर दूंगा। उन्हें मैं पूर्व मुख्यमंत्री बनाकर ही छोड़ूंगा।
इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। शिलान्यास कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-12 (पहले एनएच-34) पर घंटों तक यातायात बाधित रहा। कार्यक्रम शुरू होते-होते राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई, जिससे आम लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोई एक ईंट भी नहीं हटा सकता, तीन सौ करोड़ का बजट
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थकों के सामने कबीर ने कहा कि वे संविधानिक अधिकार के तहत मस्जिद बना रहे हैं। उन्होंने कहा, मंदिर, चर्च बन सकता है तो मस्जिद क्यों नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद गिराई गई थी। संविधान कहता है कि कोई भी नागरिक मस्जिद बना सकता है। कबीर ने चेतावनी देते हुए कहा, बंगाल में 37 प्रतिशत मुसलमान हैं। इस मस्जिद की एक भी ईंट कोई नहीं हटा सकेगा। अल्लाह मेरे साथ है। उन्होंने दावा किया कि मस्जिद सहित अस्पताल, गेस्ट हाउस और मीटिंग हॉल के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट
तैयार किया गया है।
नई पार्टी की तैयारी, 90 सीटों पर सीधा मुकाबला
कबीर ने कहा कि वे जल्द ही अपना संगठन खड़ा करेंगे और 90 मुस्लिम-बहुल सीटों सहित 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा, विधानसभा में जाकर इंच-इंच जमीन पर मुसलमानों का हक दिलाऊंगा। जरूरत पड़ी तो विपक्ष में बैठकर लड़ूंगा
