झारखंड में पहले चरण के लिए शाम पांच तक हुई 65 प्रतिशत वोटिंग

Bindash Bol

रमेश सिंह
रांची : झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 65 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है, लेकिन देर शाम तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना हैं। बहरागोड़ा में सबसे अधिक अब तक 77 प्रतिशत मतदान की खबर है।
यह आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। दरअसल साल 2019 में 63.90 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि फाइनल आंकड़ों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि पहले चरण की 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में हैं।

झारखंड चुनाव में वोट देने साक्षी संग पहुंचे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची में अपने वोट का इस्तेमाल किया । रांची के जेवीएम श्यामली में अपने वोट डालने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में फैंस पहले से ही मौजूद थे जिसकी वजह से हंगामे जैसी स्थिति हो गई। धोनी के पहुंचते ही उनके फैंस चिल्लाने लगे। माही के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने भी वोट डाला ।

दो चरणों में होगा मतदान

प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं भी हैं। पहले चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत अब पेटी में कैद हो गई है। जिसमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता अजय कुमार, जेडीयू नेता सरयू रॉय, बीजेपी नेता गीता कोड़ा शामिल है। खास बात यह रही कि दशकों तक नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में बंपर वोटिंग हुई। प्रायः सभी क्षेत्रों में महिला और युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

बनाए गए 15,344 मतदान केंद्र

पहले चरण में मतदान के लिए 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। राज्य में 950 मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया था।

Share This Article
Leave a Comment