महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 13-0 से हराया

Bindash Bol

नई दिल्ली : युवा स्ट्राइकर दीपिका के पांच गोल की मदद से गत चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हरा दिया। यह भारतीय हॉकी टीम की महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ अब उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

भारत के लिए दीपिका (तीसरे, 19वें, 43वें, 45वें और 45वें मिनट) के पांच गोल के अलावा प्रीति दुबे (नौवें और 40वें मिनट), लालरेमसियामी (12वें और 56वें मिनट) और मनीषा चौहान (55वें और 58वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। ब्यूटी डुंग डुंग (30वें मिनट) और नवनीत कौर (53वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। भारत ने इससे पहले मलयेशिया को 4-0 से हराया था जबकि करीबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी थी। भारत अपना अगला मैच शनिवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन के खिलाफ खेलेगा।

Share This Article
Leave a Comment