नई दिल्ली : भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर 283 रन बनाए। तिलक ने 120 और सैमसन ने 109 रन बनाए।
284 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 10 ही रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 135 रन की हार टी-20 में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले में 73 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद तिलक वर्मा उतरे। जिन्होंने तेजी से बैटिंग की और 41 गेंद पर ही सेंचुरी लगा दी। तिलक ने 47 बॉल पर 9 चौके और 10 छक्के लगाकर 120 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
जीत के हीरो
संजू सैमसन: पावरप्ले के पहले ओवर में सैमसन थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आए। उन्होंने फिर तेजी से खेलना शुरू किया और 51 गेंद पर शतक लगा दिया। वह 109 रन बनाकर नॉटआउट रहे, यह सीरीज में उनका दूसरा शतक रहा।
वरुण चक्रवर्ती: सीरीज में 12 विकेट लेने वाले चक्रवर्ती ने आखिरी मैच में 2 विकेट लिए। उन्होंने डेविड मिलर और एंडिले सिमेलाने को पवेलियन भेजा। अगर तिलक ज्यादा रन नहीं बनाते तो प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड वरुण को ही मिलता।
अर्शदीप सिंह: 284 रन के बड़े टारगेट के सामने अर्शदीप ने पावरप्ले में ही साउथ अफ्रीका के 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासन को पवेलियन भेजा।
फाइटर ऑफ द मैच
साउथ अफ्रीका को दूसरा टी-20 जिताने वाले ट्रिस्टन स्टब्स चौथे मैच में भी फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। वह 29 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 113 रन भी बनाए।
टर्निंग पॉइंट
भारत ने दूसरी पारी के पावरप्ले में ही मैच अपनी झोली में डाल लिया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 4 विकेट लिए और टीम को 30 ही रन बनाने दिए। पावरप्ले के बाद तो होम टीम चेज में बहुत ज्यादा ही पिछड़ गई।
भारत की विस्फोटक शुरुआत
टीम इंडिया ने 5वें ओवर में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। अभिषेक शर्मा ने एंडिले सिमेलाने के खिलाफ ओवर में 24 रन बटोरे। अभिषेक के विकेट के बाद सैमसन और तिलक ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने 210 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की और स्कोर 283 तक पहुंचा दिया।
पावरप्ले में ही बिखर गई होम टीम
284 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 3 ओवर में 10 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासन खाता भी नहीं खोल सके। रायन रिकेलटन ने 1 और ऐडन मार्करम ने 8 रन बनाए। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 30 रन बनाए।
स्टब्स, मिलर और यानसन ने कुछ देर फाइट दिखाई, लेकिन दूसरे एंड से साथ नहीं मिल सका। टीम 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी और मैच 135 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। भारत से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को मिले।