सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : ब्राजील में जी20 की बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक से पहले ही भारत ने अपनी ताकत पूरी दुनिया को दिखा दी है. G20 का बॉस बना भारत, चीन, अमेरिका, जापान… कोई नहीं है टक्कर में ये बात अब धीरे-धीरे चर्चा का विषय बन चुकी है। भारत दुनिया के सबसे पॉवरफुल ग्रुप में शुमार जी20 का एक तरह से बॉस बन गया है. इस ग्रुप में शामिल सभी देशों का ग्रोथ का इंजन भारत बन गया है. हम ये बात यहां पर इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मौजूदा समय में जी20 देशों में सबसे ज्यादा ग्रोथ भारत की बनी हुई है. जब भारत इस पॉवरफुल ग्रुप की मीटिंग में शुमार होगा तो उसका रुतबा अलग ही होगा. G20 का बॉस बना भारत इस वजह से कह रहे हैं कि अमेरिका से यूरोप तक तमाम देशों की जीडीपी की ग्रोथ भारत के मुकाबले काफी कम है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत और इस ग्रुप में शुमार बाकी देशों की ग्रोथ रेट क्या है?
भारत है सबसे ऊपर
जी20 देशों की लिस्ट में भारत इकोनॉमिक ग्रोथ के मामले में नंबर दिखाई दे रहा है. आईएमएफ के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार भारत की ग्रोथ रेट वित्त 2024 में 7 फीसदी रह सकती है. ये ग्रोथ रेट दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. उसके बाद इंडोनेशिया का नंबर है. जिसकी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी रखा गया है. तीसरे नंबर पर चीन की ग्रोथ रेट है, जिसका अनुमान 4.8 फीसदी है. रूस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर देखने को मिल रहा है. जिसकी ग्रोथ रेट का अनुमान 3.6 फीसदी देखने को मिल रहा है.
अमेरिका और ब्राजील का अनुमान
वहीं 3 देश ऐसे देखने को मिल रहे हैं. जिनकी ग्रोथ रेट 3 फीसदी सकती है. जिसमें तुर्की अफ्रीकी रीजन और ब्राजील शामिल है. इस बार ब्राजील जी20 देशों की मीटिंग की मेजबानी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दो देश ऐसे हैं, जिनकी ग्रोथ रेट 2 फीसदी या उससे ज्यादा तो रहेगी, लेकिन 3 फीसदी से कम रहेगी. जिसमें कोरिया और अमेरिका शामिल हैं. अमेरिका ग्रोथ का अनुमान 2.8 फीसदी लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर कोरिया की ग्रोथ रेट 2.5 फीसदी रखा गया है.
1 फीसदी से ज्यादा लेकिन दो फीसदी से कम
वहीं कई देश ऐसे हैं, जिनकी ग्रोथ का अनुमान 2 फीसदी से कम है, लेकिन एक फीसदी से ज्यादा देखने को मिल रहा है. मैक्सिको और सऊदी अरब की ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका, यूनाइटिड किंगडम, यूरोपियन यूनियन और फ्रांस की इकोनॉमी 1.1 फीसदी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ग्रोथ रेट का अनुमान 1.2 फीसदी और कनाडा की ग्रोथ अनुमान 1.3 फीसदी रखा गया है.
इस देश की माइनस में जा रही जीडीपी
जी20 देशों में एक देश ऐसा भी है, जिसकी ग्रोथ का अनुमान माइनस में लगाया गया है. ये देश कोई और नहीं बल्कि अर्जेंटीना है. जिसकी ग्रोथ का अनुमान -3.5 फीसदी है. वहीं दूसरी ओर जमर्नी यूरोप के सबसे बड़े देशों में शुमार है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. जिसकी ग्रोथ 0 फीसदी रह सकती है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी जापान की स्थिति भी काफी खराब देखने को मिल रही है और उसका ग्रोथ रेट इस साल 0.3 फीसदी और इटली की ग्रोथ रेट 0.7 फीसदी देखने को मिल सकती है.