UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे एग्जाम

Siddarth Saurabh

सिद्धार्थ सौरभ

प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे एग्जाम। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया.

पहले माना जा रहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च के बाद आयोजित की जा सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था. शिक्षा विभाग का कहना था कि महाकुंभ के दौरान भीड़ ज्यादा होगी, ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं इसके बाद ही आयोजित की जानी चाहिए.

इस विषय से शुरू होगी परीक्षा
हाई स्कूल की परीक्षा 24 फरवरी को हिंदी से शुरू होगी और ये परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान से होगी. 24 फरवरी के बाद 28 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद 1 मार्च से लेकर 8 मार्च तक लगातार परीक्षाएं होंगी. फिर उसके बाद 10, 11 और 12 मार्च को परीक्षाएं होंगी.

कब थी पिछली बोर्ड परीक्षा?
पिछली बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम 25 जनवरी से 9 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित किए गए थे. करीब 55 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

रिजल्ट कब जारी हुआ था?
यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा 21 अप्रैल को की गई थी. 10वीं में जहां 89.5 प्रतिशत तो 12वीं में 82.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था, जबकि 12वीं में शुभम वर्मा 97.80 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉपर बने थे.

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले ही कमर कस ली है. बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी.

Share This Article
Leave a Comment