रूस ने यूक्रेन पर दागी ‘न्यूक्लियर अटैक’ वाली मिसाइल… जंग में पहली बार हुआ इस्तेमाल

Bindash Bol

नई दिल्ली : रूस ने यूक्रेन पर दागी ‘न्यूक्लियर अटैक’ वाली मिसाइल… जंग में पहली बार हुआ इस्तेमाल. यूक्रेन के मुताबिक रूस ने गुरुवार को पहली बार युक्रेन युद्ध में अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का प्रयोग किया है, लेकिन यह मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस नहीं थी. यूक्रेन का कहना है कि मिसाइल ने केंद्रीय शहर दनीप्रो को निशाना बनाया. इस बीच रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन का कहना है कि वह परमाणु युद्ध को टालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. रूस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आईसीबीएम को तैनात किया गया था या नहीं.

पहली बार रूस ने ICBM का किया इस्तेमाल?

यह पहली बार है जब रूस ने युद्ध के दौरान इतनी शक्तिशाली, लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल किया है. यह हमला यूक्रेन द्वारा युद्ध के बाद पहली बार रूस के अंदर लक्ष्यों पर ब्रिटिश-फ्रांसीसी निर्मित स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को दागने के एक दिन बाद हुआ है. मॉस्को ने महीनों पहले चेतावनी दी थी कि इस तरह के हमले को एक बड़ी वृद्धि के रूप में देखा जाएगा. 19 नवंबर को रूस के यूक्रेन पर आक्रमण को 1000 दिन पूरे हुए थे, लेकिन संघर्ष के कम होने के कोई संकेत नहीं हैं.

Share This Article
Leave a Comment