इट्स चंपी टाइम

Ujjwal Kumar Sinha

उज्जवल कुमार सिन्हा
रांची:
झारखंड में चुनावी घमासान समाप्त हो चुका है. धुआंधार प्रचार प्रसार करने वाले राजनेताओं के लिए कुछ फुर्सत के पल यानी इट्स चंपी टाइम.

विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दो चरणों में वोटिंग संपन्न हुई. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने काफी जोर शोर से प्रचार- प्रसार किया. अब मतदान खत्म होने के बाद दोनों पति-पत्नी की साथ में एक तस्वीर सामने आई है.

चुनाव के दौरान यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडिया गठबंधन के सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन स्टार कैंपेनर थे. दोनों ही नेताओं ने 100 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया. एक-एक दिन में दोनों नेता 6 से 8 सभाओं को संबोधित कर रहे थे. दोनों ने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. दोनों खुद भी चुनाव मैदान में खड़े हैं. सीएम हेमंत सोरेन जहां बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में है.

अब चुनाव परिणाम का इंतजार है. ऐसे में जब हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को वक्त मिला तो उन्होंने बालों में चंपी करते हुए फोटो पोस्ट की है. हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर ये पोस्ट किया है, जिसमें कल्पना सोरेन उनके बालों की चंपी करती हुई दिख रही हैं. वहीं फोटो में कल्पना सोरेन की मां भी हैं, जो कल्पना सोरेन के बालों की चंपी कर रही हैं.

Share This Article
Leave a Comment