नई दिल्ली : देश दुनिया में क्रिकेट का रोमांच जारी है. अब IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है और इसके दो दिन बाद ही सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन होगा. दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. नीलामी शुरू होने से पहले ही आईपीएल के अगले सीजन की तारीख का खुलासा हो गया है. जी हां, आईपीएल 2025 सीजन कब से शुरू होगा और कब तक चलेगा, ये खुलासा हो गया है. पिछले कई सीजन की तुलना में आईपीएल 2025 सीजन बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी और 25 मई तक ये टूर्नामेंट चलेगा. यानि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है.
एक साथ 3 सीजन की तारीख का खुलासा
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को एक ईमेल किया है, जिसमें आईपीएल 2025 सीजन की तारीख का खुलासा किया है. सिर्फ अगले सीजन ही नहीं, बल्कि उसके बाद दो अन्य सीजन, 2026 और 2027, की तारीख का खुलासा किया है. हालांकि रिपोर्ट में ये बताया गया है कि बोर्ड ने इन्हें सिर्फ टूर्नामेंट की विंडो बताया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हीं ताऱीखों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. 2026 सीजन की शुरुआत 15 मार्च से होगी और 31 मई तक चलेगा, जबकि 2027 सीजन भी 14 मार्च से शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद IPL
इस बार टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद शुरू होगा. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है. इसके 5 दिन के अंदर ही आईपीएल 2025 सीजन शुरू हो जाएगा. आईपीएल का पिछला सीजन 23 मार्च से शुरू हुआ था लेकिन इस बार 9 दिन पहले ही टूर्नामेंट शुरू किया जा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह टूर्नामेंट के मुकाबलों के दौरान टीमों को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना एक बड़ी वजह नजर आ रहा है क्योंकि आईपीएल के कुछ ही दिन बाद लंदन के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा, जिसके लिए टीम इंडिया अभी भी रेस में बनी हुई है. वहीं इस फाइनल के बाद 18-19 जून से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज भी शुरू होगी.
ऑक्शन में इस खिलाड़ी की एंट्री
इधर मेगा ऑक्शन से पहले एक और खिलाड़ी की एंट्री हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले अमेरिका के बाएं हाथ के पेसर सौरभ नेत्रवलकर को भी शॉर्टलिस्ट में जगह मिल गई है. इससे पहले जारी 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरभ को जगह नहीं मिली थी लेकिन अब ऑक्शन से 2 दिन पहले उनकों शामिल कर लिया गया है. सौरभ से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शॉर्टलिस्ट में नहीं थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने भी अपना नाम भेज दिया था.