पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में टीएमसी की जीत

Bindash Bol

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हुए शनिवार को छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे जारी किए गए। इन सभी सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों को जीत मिली है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासिचव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी के सभी छह उम्मीदवारों को बधाई दी है।

अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पश्चिम बंगाल उपचुनाव में बंगाल के उम्मीदवारों की निर्णायक जीत के लिए मैं आपको बधाई देता हूँ। जिन्होंने ज़मींदारों, मीडिया और कोलकाता हाईकोर्ट के एक वर्ग की ओर से बंगाल को बदनाम करने के लिए बनाए गए माहौल को चुनौती दी।

अभिषेक ने लिखा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने नतमस्तक हूँ जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से बांग्ला विद्रोहियों, उनके फर्ज़ी बयानों को ख़त्म किया और हम पर अपना भरोसा जताया।

Share This Article
Leave a Comment