IPL 2025 Mega Auction: पंत सबसे महंगे, अय्यर्स भी रिकॉर्डतोड़, देखें लिस्ट

Bindash Bol

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के पहले दिन कई इतिहास बने। आईपीएल के मेगा नीलामी में पहले सेट के छह खिलाड़ियों को 110 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इस बार ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया जोकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनको लखनऊ ने खरीदा। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। उनको पीबीकेएस ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे। इनको 23.75 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा। अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे रसिक डार रहे जिनको छह करोड़ रुपये में बेंगलुरू ने खरीदा है।

नीलामी शुरू होने के पहले बीसीसीआई ने नियमों को अपडेट किया। जेद्दाह में हो रही नीलामी दो दिनों तक चलेगी। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 खिलाड़ियों पर आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगा रहीं। 204 खिलाड़ियों को यह टीमें खरीदेंगी। इस नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टीमों ने 577 प्लेयर्स को शार्टलिस्ट किया है जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

किसको किस टीम ने कितने में खरीदा?

मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। शमी पिछला सीजन नहीं खेले थे जबकि 2023 में गुजरात के लिए खेले थे।
लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स ने दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर डेविड मिलर को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। मिलर पिछले सीजन में गुजरात के लिए खेले थे।
पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। चहल आईपीएल के टॉप विकेट टेकर हैं। पिछला सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले थे। वह आईपीएल के सबसे महंगे स्पिनर हैं।
गुजरात टाइटन्स ने मोहम्म सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछला सीजन सिराज बेंगलुरू के लिए खेले थे।
इंग्लिश हरफनमौला प्लेयर लियाम लिविंगस्टन को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। बीते सीजन में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे।
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह पिछले सीजन में लखनऊ के कप्तान थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सवा छह करोड़ रुपये में खरीदा है। 2023 के सीजन में वह हैदराबाद की ओर से खेले थे।
2023 वाले आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम का हिस्सा रहे डेवोन कॉन्वे को एक बार फिर चेन्नई ने सवा छह करोड़ रुपये में खरीदा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में राहुल हैदराबाद की ओर से खेले थे।
सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में भी वह दिल्ली का हिस्सा थे।
गेंदबाज हर्षल पटेल को हैदराबाद ने 8 करोड़ में खरीदा है। पिछले सीजन में हर्षल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेला था।
रचिन रविंद्र को चेन्नई ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में भी वह चेन्नई के ही साथ थे।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में वह राजस्थान रायल्स के साथ थे। लेकिन अब चेन्नई का हिस्सा होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को काफी ऊंची कीमत में अपनी टीम के लिए खरीदा है। केकेआर ने उनको 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल इतिहास के वह तीसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद उनका नंबर है।
आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में वह लखनऊ टीम का हिस्सा थे।
आस्ट्रेलिया के एक और खिलाड़ी मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने तीसरी बार खरीदा है। हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में पंजाब ने खरीदा है। वह पिछले सीजन में बेंगलुरू के साथ थे।
ऐडन मार्करम को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डी कॉक को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में वह लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स के साथ थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में वह कोलकाता के साथ थे। फिल सॉल्ट इंग्लैंड के बल्लेबाज कम विकेटकीपर हैं।
विकेटकीपर ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में ईशान मुंबई के साथ थे।
विकेटकीपर जितेश शर्मा को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार वह पंजाब के साथ थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह पिछली बार भी आरसीबी के ही साथ थे।
गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। 2022 में वह राजस्थान के साथ थे।
फास्ट बॉलर आवेश खान को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह पिछले सीजन में राजस्थान के साथ थे।
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या को केकेआर ने साढ़े छह करोड़ रुपये में खरीदा है। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। 2020 में वह राजस्थान के ही साथ थे।
चेन्नई ने तेज गेंदबाज खलील अहमद को 4.80 करोड़ में खरीदा है।
तेज गेंदबाज टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में वह हैदराबाद के साथ थे।
ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियन्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार वह राजस्थान के साथ थे।
श्रीलंका के महीश तीक्षणा को राजस्थान ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार वह चेन्नई के साथ थे।
राहुल चाहर को हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार वह पंजाब के साथ थे।
लेग स्पिनर एडम जंपा को हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार वह राजस्थान के साथ थे।
वनिंदू हसरंगा को राजस्थान ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। 2023 में वह बेंगलुरू के पास थे।
चेन्नई ने अफगानी गेंदबाज नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है।
पंजाब किंग्स ने नेहल वाधेरा को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।
अथर्व तायडे को हैछराबादद ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।
अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है।
करुण नायर को दिल्ली ने 50 लाख रुपये में खरीदा है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिनव मनोहर को 3.20 करोड़ में खरीदा है।
निशांत सिंधु को गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।
दिल्ली ने समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में खरीदा है।
नमन धीर को मुंबई ने 5.25 करोड़ में खरीदा है।
अब्दुल समद को लखनऊ ने 4.20 करोड़ में खरीदा है।
आशुतोष शर्मा को दिल्ली ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। गुजरात ने कुमार कुशाग्र को 65 लाख में खरीदा है।
गुजरात ने अनुज रावत को 30 लाख रुपये में खरीदा है।
मुंबई ने रॉबिन मिज को 65 लाख रुपये में खरीदा है।
आर्यन जुयाल को लखनऊ ने 30 लाख में खरीदा है।
विनोद सूद को पंजाब ने 95 लाख में खरीदा है।
रसिक डार को आरसीबी ने छह करोड़ में खरीदा है।
आकाश मोदनवाल को राजस्थान ने 1.2 करोड़ में खरीदा है।
मोहित शर्मा को दिल्ली ने 2.2 करोड़ में खरीदा है।
पंजाब ने विजय कुमार व्यश्क को 1.8 करोड़ में खरीदा है।
वैभव अरोड़ा को कोलकाता ने 1.8 करोड़ में खरीदा है।
यश ठाकुर को पंजाब ने 1.6 करोड़ में खरीदा।
सिमरनजीत सिंह को हैदराबाद ने 1.5 करोड़ में खरीदा है।
बेंगलुरू ने सुयश शर्मा को 2.6 करोड़ में खरीदा है।
मुंबई ने कर्ण शर्मा को 50 लाख रुपये में खरीदा है।
कोलकाता ने मयंक मारकंडेय को 30 लाख में खरीदा है।
कुमार कार्तिकेय को राजस्थान ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।मानव सुथार को गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार


तीसरे सेट के दो बल्लेबाजों को खरीदार नहीं मिल सके हैं। आस्ट्रेलिया के बैट्समैन डेविड वार्नर और इंडियन बैट्समैन देवदत्त पडिक्कल के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। कोई भी फ्रेंचाइजी जॉनी बेयरस्टो को भी नहीं खरीदी है। यश धुल और अनमोलप्रीत सिंह को भी कोई खरीदार नहीं मिला। उपेंद्र यादव और लवनीत सिसोदिया को कोई नहीं खरीदा। कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल को भी खरीदार नहीं मिला। दिग्गज पीयूष चावला पर भी किसी ने दांव नहीं लगाया और बिक नहीं पाए।

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे में बिके श्रेयस अय्यर लेकिन पंत ने छोड़ा पीछे

आईपीएल के इतिहास में मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी बोली लगी लेकिन बाद में ऋषभ पंत ने उनको पीछे छोड़ दिया। दरअसल, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस पिछले सीजन में कोलकाता के साथ थे। बतौर कप्तान उन्होंने आईपीएल-15 जिताया था। आईपीएल में इसके पहले मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में कोलकाता ने पिछली नीलामी में खरीदा था। लेकिन अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। परंतु कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत पर लगी बोली ने इतिहास बदल दिया। पंत को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद ली। अब ऋषभ पंत, आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं।

सबसे पहले बिके अर्शदीप सिंह, रबाडा को गुजरात ने खरीदा
मेगा नीलामी की शुरूआत अर्शदीप सिंह से हुई। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची बोली 18 करोड़ लगाकर खरीद लिया है। जबकि कसिगो रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10.76 करोड़ में खरीदा है।

जोस बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ में खरीदा

मार्की लिस्ट के टॉप प्लेयर जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है। जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। पिछले सीजन में जोस राजस्थान के लिए खेले थे।

मिचेल स्टार्क इस बार आधी कीमत पर बिके

मिचेल स्टार्क इस बार महज 11.75 करोड़ रुपये में बिके हैं। आस्ट्रेलियन पेसर आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन इस बार उनका रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर ने तोड़ दिया है। इस बार स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। पिछला सीजन उन्होंने कोलकाता के लिए खेला था।

Share This Article
Leave a Comment