Jairam Mahato : हार कर भी सरकार बनाने की ताकत!

Ujjwal Kumar Sinha

रांची : झारखंड की राजनीतिक जमीन पर पिछले 3 सालों के दरमियान एक नए सितारे का उदय हुआ है। उनका नाम है (Jairam Kumar Mahato) जयराम महतो। लोकसभा के चुनाव में उनकी पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। लेकिन झारखंड विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी ने केवल खाता नहीं खोला, बल्कि अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। अगर चुनाव आयोग की आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो यह बात साफ झलक रही है कि जयराम महतो की पार्टी हार कर भी प्रदेश में सरकार बनाती दिख रही भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया तो दूसरी तरफ तमाम झंझावातो और आरोपो को झेल रहे JMM को सत्ता में फिर से लाने में अहम भूमिका अदा की।

चुनाव आयोग की आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि JMM गठबंधन ने कोई कमाल नहीं किया जो भी किया JLKM ने किया वर्ना कहानी कुछ और होती ।
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाए और इन सीटों को देखे ,

Jairam Mahato : हार कर भी सरकार बनाने की ताकत!

  1. ईचागढ़ – JMM जीता उसे 57125 वोट मिले आजसू को 45070 वोट और JLKM को 38974 वोट
  2. जुगसलाई- JMM जीता उसे 120230 वोट आजसू को 77105 और JLKM को 36698 वोट
  3. कांके – कांग्रेस जीता उसे 133499 वोट मिले बीजेपी को 132531 वोट और JLKM को 25965 वोट
  4. खरसावां – JMM जीता उसे 85772 वोट मिले बीजेपी को 53157 वोट और JLKM को 33841 वोट
    5.तमाड़ – JMM जीता उसे 65655 वोट मिले जेडीयू को 41409 और JLKM को 26562 वोट
  5. रामगढ़ – कांग्रेस जीता उसे 89818 वोट मिला आजसू को 83028 वोट और JLKM को 70979 वोट
  6. सिल्ली – JMM जीता उसे 72741 वोट मिले आजसू को 48862 वोट और JLKM को 41129 वोट
  7. खिजरी – कांग्रेस जीता उसे 122834 वोट मिला बीजेपी को 94274 वोट और JLKM को 26827 वोट
  8. चंदनक्यारी – JMM जीता उसे 90027 वोट मिला JLKM को 56294 वोट और बीजेपी को 56091 वोट
  9. गोमियों – JMM जीता उसे 95170 वोट मिले JLKM को 59077 वोट और आजसू को 54508 वोट
  10. सिंदरी – सीपीई जीता उसे 105136 वोट मिले बीजेपी को 101688 वोट और JLKM को 42664 वोट
  11. टुंडी – JMM जीता उसे 95527 वोट मिला बीजेपी को 69924 वोट और JLKM को 44464 वोट
  12. निरसा – सीपीई जीता उसे 104855 वोट मिला बीजेपी को 103047 वोट और JLKM को 16316 वोट
  13. बोकारो – कांग्रेस जीता उसे 133438 वोट मिला बीजेपी को 126231 वोट और JLKM को 39621 वोट
  14. गिरीडीह – JMM जीता उसे 94042 वोट मिला बीजेपी को 90204 वोट और JLKM को 10787 वोट
  15. बेरमो – कांग्रेस जीता उसे 90246 वोट मिला JLKM को 60871 वोट और बीजेपी को 58352 वोट
  16. डुमरी – JLKM जीता उसे 94496 वोट मिला JMM को 83551 वोट और आजसू को 35890 वोट

इन सभी सीटों का अंतर देखे और तीसरी पार्टी का वोट देखने पर स्थिति स्पष्ट हो जाती है। इसके अलावा सीट ऐसी है जिस पर आजसू और बीजेपी जीती तो जरूर है पर वहां भी JLKM ने लगभग काम कर ही दिया था वो है. …

  1. मांडू – आजसू जीता उसे 89945 वोट मिला कांग्रेस को 89607 वोट और JLKM को 70696 वोट
    हार जीत का अंतर मात्र 231 वोट
  2. लातेहार – बीजेपी जीता उसे 98062 वोट मिला JMM को 97628 वोट और JLKM को 4235 वोट
    यहां भी हार जीत का अंतर 434 रहा

झारखंड की राजनीति में नवगठित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) का प्रतिनिधित्व करने वाले जयराम कुमार महतो ने उल्लेखनीय शुरुआत की है। महतो ने डुमरी विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी को 10,945 मतों के अंतर से हराया।

बता दें कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली, जिनमें से 24 पर एनडीए दूसरे और जेएलकेएम तीसरे नंबर पर रही। इलेक्शन रिजल्ट से साफ है कि जेएलकेएम ने इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और आने वाले समय में उसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है।

Share This Article
Leave a Comment