नई दिल्ली : कई दिनों के इंतजार के बाद आईपीएल 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन आ गया और दो दिन के जबरदस्त रोमांच के बाद ये खत्म भी हो गया सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार 24 नवंबर को शुरू हुई ये नीलामी सोमवार 25 नवंबर को पूरी हुई. कुल 639.15 करोड़ रुपये के खर्चे के साथ 182 खिलाड़ियों को 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर खरीदा और अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि किन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसा मिला. तो ऐसे ही सबसे ज्यादा कीमत वसूलने वाले 10 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं.
IPL 2025 ऑक्शन के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी
अब ये तो हर किसी को पता चल ही गया होगा कि इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे, जिन्हें 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदकर पिछले 18 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई. कुल मिलाकर 20 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम पर खरीदा गया, जिसमें से 10 सबसे महंगे कौन हैं, आपको यहां बताते हैं.
ऋषभ पंत
स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान को खरीद लिया.
श्रेयस अय्यर
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस के लिए पंजाब किंग्स ने दिल्ली को मात दी और 26.75 करोड़ में उन्हें खरीद लिया.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता ने पिछले फाइनल के अपने स्टार रहे वेंकटेश अय्यर के लिए पूरा जोर लगा दिया और 23.75 करोड़ में फिर से अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया.
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स ने भले ही अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं किया लेकिन मेगा ऑक्शन में RTM के जरिए 18 करोड़ की बोली मैच करते हुए उन्हें दोबारा जरूर खरीदा.
युजवेंद्र चहल
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए काफी टक्कर हुई और आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदकर उन्हें सबसे महंगा स्पिनर भी बना दिया.
जॉस बटलर
इंग्लैंड के टी20 कप्तान जॉस बटलर के लिए जोरदार बोलियां लगीं लेकिन सफलता गुजरात टाइटंस को मिली, जिसने कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग जोड़ी बनाने के लिए बटलर को 15.75 करोड़ में खरीदा. वो इस ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल को नई टीम तो मिल गई लेकिन उन पर बोली उम्मीद से बहुत कम लगी. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देते हुए राहुल को 14 करोड़ में खरीदा.
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सुपरस्टार पेसर बोल्ट की फिर से मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है. मुंबई ने उनके लिए 12.50 करोड़ खर्चे.
जोफ्रा आर्चर
वहीं फिर से आईपीएल ऑक्शन में लौटे इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी 3 सीजन के बाद फिर से राजस्थान रॉयल्स लौट आए हैं. राजस्थान ने 12.50 करोड़ में उन्हें खरीदा.
जॉश हेजलवुड
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी एक सीजन के ब्रेक के बाद फिर से बेंगलुरु में लौट आए. बेंगलुरु ने उनके लिए 12.50 करोड़ रुपये खर्चे.