Jharkhand New CM : PM मोदी से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

Bindash Bol

Jharkhand New CM नई दिल्ली : झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन (Jharkhand New CM) 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव 2024 में मिली जीत के बाद जेएमएम नेता हेमंत सोरेन (Jharkhand New CM) अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के साथ दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अबुआ सरकार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले हेमंत और कल्पना सोरेन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे। अमित शाह से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सभी को नमस्कार, आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी, बहुत सारी चीजें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं।

खरगे से भी की मुलाकात

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की। दोनों नेता खरगे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने की जीत हासिल


झारखंड विधासनभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की। प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों में से इंडिया गठबंधन ने 56 सीटें अपने नाम की। जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनी। जेएमएम ने 34, कांग्रेस 16, आरजेडी 4 और सीपीआई माले 2 सीटें जीती। वहीं एनडीए ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की। बीजेपी ने 21 और जेडीयू, आजसू-लोजपा रामविलास ने एक-एक सीटें अपने नाम की।

28 नवंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ

बता दें कि जेएमएम नेता हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगी। गौरतलब है कि सीएम के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों नेता बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए न्योता दे रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment