Hemant Soren : राजतिलक की तैयारी… हेमंत हमारा फिर से दोबारा

Bindash Bol

* हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन का आज तोड़ देंगे रिकॉर्ड

Hemant Soren : हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके नेतृत्व की बदौलत इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल की है. लिहाजा, समारोह को मेगा शो के रूप में प्रोजेक्ट करने की तैयारी की गई है. 28 नवंबर यानी आज की शाम 4:00 बजे रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव के अलावा कई गणमान्य आने वाले हैं.

Hemant Soren : हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन का आज तोड़ देंगे रिकॉर्ड

TAGGED:

झारखंड बनने के बाद पिछले 24 वर्षों में झारखंड ने कुल 12 मुख्यमंत्री देखे हैं. इनमें हेमंत सोरेन पहले ऐसा नेता हैं जिनको सबसे ज्यादा समय तक सीएम की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला. 23 नवंबर 2024 को सीएम की कुर्सी पर बैठने की अवधि 5 साल और 11 माह हो जाएगी. यह अलग बात है कि बहुमत के बावजूद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का रघुवर दास का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. लेकिन एक रिकॉर्ड से चूककर नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. दरअसल, हेमंत सोरेन ऐसे तीसरे नेता हैं जो अलग-अलग समय में तीन बार सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं. हेमंत सोरेन से पहले उनके पिता सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा अलग-अलग समय पर तीन-तीन बार सीएम रह चुके हैं.
झारखंड बनने के बाद यह पहली दफा ऐसा हुआ है कि जो पार्टी सत्ता में है वह चुनाव जीत कर फिर दोबारा सप्ताह में आई हो. यह रिकॉर्ड भी हेमंत सोरेन के नाम दर्ज हो गया है.

Share This Article
Leave a Comment