Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की सियासत को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे को मना लिया गया है। एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे और उन्हें शहरी विकास मंत्रालय दिया जाएगा। मंगलवार देर शाम तक शिंदे मुंबई वापस आ जाएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। शिंदे उनके नाम पर मान गए हैं। होम मिनिस्ट्री भी फडणवीस के पास ही रहेगी। मतलब साफ है कि शिंदे ने गृह मंत्रालय की जिद छोड़ दी है।साथ ही अजित पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
आज साथ दिखेंगे शिंदे, फडणवीस और अजित पवार
महायुति में सब कुछ ऑल इज वेल होने के बाद आज एक बार कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ दिख सकते हैं। आज दोपहर दो बजे सीएम आवास पर महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी इसमें तीनों नेता शामिल हो सकते हैं। वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनने में देरी पर शिवसेना उद्धव गुट लगातार महायुति पर हमलावर है। उद्धव गुट के नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं।
सर्वसम्मति से चुनेंगे नेता
इस बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता का चुनाव करने लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ऑब्जर्वर बना दिया है जो महाराष्ट्र में बीजेपी विधायकों के साथ मीटिंग करके सीएम का चुनाव करेंगे। 4 दिसंबर को सुबह दस बजे विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी जिसमें देवेन्द्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
बीजेपी नेता और पिछली सरकार में मंत्री रहे गिरीश महाजन ने देर शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से ठाणे जाकर मुलाकात की है। ये मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली है। बता दें कि गिरीश महाजन को देवेंद्र फडणवीस का काफी करीबी माना जाता है।
गिरीश महाजन ने कहा कि मैं उनकी तबीयत का हालचाल जानने आया था, महायुति में सब ठीक है। एकनाथ शिंदे का दिल बड़ा है। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराज होने वालों में से नहीं हैं। शिंदे नाराज नहीं हैं। कल से सब एक साथ काम करते दिखेंगे। पांच साल मजबूती से सरकार चलानी है। कल बीजेपी, शिंदे शिवसेना और अजित पवार एनसीपी तीनों दलो के नेता सुबह दस बजे के बाद आजाद मैदान जाकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे और अपनी एकजुटता भी दिखाएंगे। कल दोपहर एकनाथ शिंदे वर्षा पर आएंगे और छह दिसंबर को डॉक्टर आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
इससे पहले खबर सामने आई थी कि महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ये कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि इसमें 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। देशभर के 22 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है।
इस दौरान करीब 2,000 वीवीआईपी पास जारी किए जाएंगे और मेहमानों के बैठने के लिए 13 विशेष रूप से डिजाइन किए गए ब्लॉकों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।