Jharkhand Cabinet Expansion 2024 : हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों का शपथग्रहण, नई टीम में ये 11 विधायक

Sushmita Mukherjee

Jharkhand Cabinet Expansion 2024:
हेमंत सोरेन ने कैबिनेट में पुराने चेहरे दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय को जगह दी है. करीब 50 प्रतिशत मंत्री नए बनाए गए हैं. इनमें शिल्पी नेहा तिर्की, योगेंद्र महतो, सुदिव्य सोनू, राधाकृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव और चमरा लिंडा का नाम शामिल हैं.

कोल्हान से लेकर छोटानागपुर तक को साधा

झारखंड कैबिनेट में मुख्यमंत्री सोरेन खुद संथाल से आते हैं. दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन और संजय प्रसाद भी संथाल के ही हैं. यानी कैबिनेट में कुल 5 मंत्री संथाल परगना से बनाए गए हैं. संथाल में विधानसभा की कुल 18 सीटें हैं, जिसमें से 17 पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की है.

कोल्हान से दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन को जगह मिली है. पलामू से राधाकृष्ण किशोर मंत्री बनाए गए हैं. इसी तरह दक्षिण छोटानागपुर से शिल्पी नेहा तिर्की और चमरा लिंडा को जगह मिली है.

उत्तरी छोटानागपुर से गोमियो विधायक योगेंद्र महतो और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य सोनू मंत्री बनाए गए हैं.

कैबिनेट में आदिवासी, दलित और ओबीसी भी

हेमंत कैबिनेट में 5 आदिवासी को जगह मिली है. हेमंत सोरेन के अलावा शिल्पी नेहा तिर्की, चमरा लिंडा, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन आदिवासी कोटे से मंत्री बनाए गए हैं.

कुड़मी कोटे से योगेंद्र महतो को जगह मिली है. दलित कोटे से राधाकृष्ण किशोर को तो अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी और हफीजुल हसन कैबिनेट में शामिल हुए हैं.

समान्य कोटे से दीपिका पांडे और सुदिव्य सोनू मंत्री बनाए गए हैं. दीपिका कांग्रेस से तो सुदिव्य सोनू जेएमएम से हैं.

यादव समुदाय से आने वाले संजय प्रसाद यादव को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. दिलचस्प बात है कि पिछले 10 साल में पहली बार शुरुआत में ही झारखंड कैबिनेट का 12वां पद भर लिया गया है.

Share This Article
Leave a Comment