RBI new Governor : संजय मल्होत्रा बनाए गए RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास कल होंगे रिटायर

Bindash Bol

RBI new Governor : संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है। दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक पद से हटने के बाद 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को तीन साल के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मल्होत्रा राजस्थाान कैडर के 1990 के आईएएस अधिकारी हैं।

संजय मल्होत्रा आईआईटी पास आउट हैं। आईआईटी कानपुर से संजय मल्होत्रा ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने यूएस के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल की है।

नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा, रेवेन्यू के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे चुके हैं। 33 साल के करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और टैक्स, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, माइनिंग आदि सहित कई क्षेत्रों में काम किया है। राजस्व सचिव नियुक्त होने से पहले वे फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमट में सेक्रेटरी थे।

Share This Article
Leave a Comment