Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चला आ रहा विवाद अब खत्म हो गया है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. यानी टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे. टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा, जो 9 मार्च तक खेला जाएगा. लेकिन फाइनल कहां होगा ये टीम इंडिया के मुकाबलों पर निर्भर करेगा. यानी टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो मुकाबला दुबई में होगा, वरना पाकिस्तान ही फाइनल की मेजबानी करेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है. वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, इस मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा. फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाने हैं, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा. फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है.
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल
- 19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
- 20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
- 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
- 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
- 26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
- 28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
- 2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कहां खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइनल मैच
- 4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- 5 मार्च – सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
- 9 मार्च – फाइनल – गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
2 बार चैंपियन बन चुका है भारत
साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. वहीं, इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद वापसी होने जा रही है. आखिरी बार ये टूर्नामेंट साल 2017 में हुआ था. तब पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था. साल 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता रही थीं. तब फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
वहीं, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 29 मैच खेलें हैं और 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा. उसके तीन मैच बेनतीजा भी रहे हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 2 बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब से चुकी है. 2000 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था. वहीं, पिछली बार पाकिस्तान ने हराया था. यानी टीम इंडिया का कहीं ना कहीं इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है.
रोहित शर्मा होंगे भारत के कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अगुआई रोहित शर्मा ही करेंगे. रोहित की कप्तानी में भारत को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने पुष्टि करते हुए कहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेंगे.