Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. 19 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. अगर वो सेमीफाइनल में पहुंची तो भी मुकाबला दुबई में होगा. फाइनल में पहुंची तो लाहौर में होने वाला खिताबी मुकाबला दुबई में ही होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है. 9 मार्च को होने वाला फाइनल मैच अगर पूरा नहीं हुआ तो मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे.दिलचस्प बात ये है कि दुबई में भारत कभी कोई वनडे मैच नहीं हारा है.