Meeting : कोडरमा : मातृछाया संस्था सह टीम जेजे एवं बिंदास बोल न्यूज के बैनर तले एक भव्य कवि सम्मेलन एवं मैराथन के सफल आयोजन के उद्देश्य से टीम जेजे सुप्रीमो जुगनू जयंत सिंहा के आह्वाहन पर रविवार को झुमरी तिलैया स्थित टीम जेजे कार्यालय में राजीव रंजन शुक्ला की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित मधुकर श्रीवास्तव ग्रुप एडिटर बिंदास बोल रांची ने कहा इस छोटे जिले में इस तरह का भव्य कार्यकम आयोजित होना प्रशंसनीय और सराहनीय है। उन्होंने कहा टीम जेजे और बिंदास बोल की टीम इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
वहीं बैठक का संचालन करते हुए धीरज कुमार ने कार्यक्रम की तैयारी के बाबत उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 23 जनवरी को एक भव्य कवि सम्मेलन और 24 जनवरी को मैराथन का आयोजन किया जाना है। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें। वहीं राजीव रंजन शुक्ला ने कहा कि जिले में एतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन को सफल बनाने में सबके सहयोग की आवश्यकता है। इस निर्णायक बैठक में अंतिम फैसला लिया गया साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा, उत्तरदायित्व तय किया गया।
टीम जेजे के नवनीत ओझा ने कहा टीम जेजे सुप्रीमो जुगनू जयंत सिंहा के द्वारा यह सराहनीय कार्य है और जिले वासियों के लिए यह गर्व का क्षण है। मौके पर बिंदास बोल के मधुकर श्रीवास्तव, मनोज सहाय, पिंकू, गोतूल कुमार सिंहा, राजीव रंजन शुक्ला, भारत बख्शी, अरशद खान, नवनीत ओझा, हाजी आफताब, धीरज कुमार, उदय पंडित, राहुल यादव, गणेश कुमार, अमित यादव, शशि पांडेय, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, आकाश वर्मा, चंदन सिंह, धीरज पांडे, धीरू यादव, रोहित जायसवाल, चंद्रशेखर जोशी, अरविंद यादव, सद्दाम, सूरज कुमार, राहुल सिंह, पवन गोस्वामी, सुल्तान सिंह, जैकी, लखन सिंह, टेक्लाल दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।