ROAD ACCIDENT : रामगढ़ में छात्रों से भरा वाहन पलटा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

Bindash Bol

ROAD ACCIDENT : रामगढ़: रामगढ़ जिले के गोला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब आलू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलट गया. इस दुर्घटना में पांच बच्चों की जान चली गई, जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना के बाद एनएच 23 पूरी तरह जाम है. ग्रामीणों ने मृतकों के शव को नहीं उठाने दिया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. यह घटना गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड स्थित दामोदर रेस्टोरेंट के समीप की है.

स्कूली बच्चों की जान को खतरा

जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे गोला के तिरला स्थित गुडविल स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वे तिरला मोड़ के पास पहुंचे, यह भयावह हादसा घटित हुआ. ट्रक का अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलटना, एक बड़ा संकट बन गया. ऑटो में सवार बच्चों की चीखें और हंगामा मौके पर मच गया.

जन आक्रोश और प्रदर्शन

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने रांची-बोकारो रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. इस घटना ने लोगों के बीच गहरी नाराजगी उत्पन्न की है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां

घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है, लेकिन कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

बता दें कि स्कूली एवं साक्षरता विभाग के द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक सहित कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को 13 तारीख तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद भी सरकार के आदेश को ताख पर रखकर प्राइवेट स्कूल का संचालन जारी है. इस पर जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. यदि समय रहते आदेश का अनुपालन जिला प्रशासन और विभाग द्वारा कराया जाता तो इस तरह का दर्दनाक हादसा नहीं होता.

Share This Article
Leave a Comment