Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हमला, अब तक इस मामले में क्या हुआ

Bindash Bol

Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बांद्रा वाले घर पर देर रात एक अज्ञात शक्श घुस गया था. इस अज्ञात शख्स ने एक्टर पर रात को करीब 2 बजे चाकू से हमला कर दिया है. जिससे बाद गंभीर हालत में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबरों के मुताबिक, देर रात सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स घुस आया था. जिसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में सैफ अली खान को चोट आ गई है. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है.

एक के बाद एक 6 बार चाकू से हमला

सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद उनकी टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. सैफ अली खान सर्जरी के बाद बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है. हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं. इस दौरान उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और विचारों के लिए धन्यवाद. इस मामले में सैफ के स्टाफ के 3 लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है.

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार किया गया है. इसमें सो दो वार काफी गहरे हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों को हिरासत में लिया, नौकरानी की भूमिका भी संदेह में

मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सैफ अली खान के घर जाकर कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां काम कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. अब उन तीनों को पुलिस स्टेशन लाया जाएगा, जहां उनसे डिटेल में पूछताछ की जाएगी. वहीं मामले में सैफ अली खान की नौकरानी की भूमिका भी संदेह के दायरे में है. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि शख्स किस इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ था? उसकी नौकरानी से बहस क्यों हुई? वहीं, मुंबई पुलिस के बयान में चोर और ना ही चोरी का जिक्र किया गया है. घटना के बाद शख्स फरार है. पुलिस उसे पकड़ने में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी की मदद ले रही है.

अब खतरे से बाहर हैं सैफ़ अली खान

सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है और उनको डॉक्टरों ने अब आईसीयू (ICU) में भी शिफ्ट कर दिया है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चल रहा था, जो सक्सेसफुल रहा है. फिलहाल सैफ अली खान को डॉक्टर्स अपनी देखरेख के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है.

सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की सामने आई तस्वीर

एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की तस्वीर भी सामने आ गई है. सामने आए फोटो में हमलावर को सीसीटीवी में सीढ़ियों से भागते हुए साफ देखा जा सकता है. सामने आए इस वीडियो में आरोपी सैफ अली खान की बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे भागता दिखाई दे रहा है. हमलावर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से अंजान था और उसकी तस्वीर कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी 16 जनवरी की रात को 2:30 बजे सीढ़ियों से भागता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि सैफ अली खान बुधवार की देर रात 2 से 3 बजे के बीच उनके बांद्रा वाले घर में एक शख्स ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में हुई सर्जरी के बाद अब उनकी हालत स्थिर है.

Share This Article
Leave a Comment