Women under-19 World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप.

Bindash Bol

Women under-19 World Cup : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 82 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से सिर्फ 1 विकेट गंवाकर टारगेट को चेज कर लिया। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की लगातार छठी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को आसानी से 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। भारतीय टीम ने साल 2023 में भी शेफाली वर्मा की कप्तानी में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

भारतीय गेंदबाजों ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 83 रन की जरूरत थी। जिसे आसाना से भारतीय टीम ने चेज कर लिया। भारत की ओर से जी त्रिसा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वहीं वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शबनम शकील को एक विकेट मिला।

Share This Article
Leave a Comment