Mahakumbh 2025 : पुष्प वर्षा, कड़ी सुरक्षा और आस्था की डुबकी…

Dilip Kushwaha
PTI02_03_2025_000005B

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान हो रहा है. त्रिवेणी संगम पर साधु-संतों का स्नान जारी है. ऐसे में अमृत स्नान के दौरान साधुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है. नागा संत हाथ में गदा-तलवार, कलाबाजी दिखाते हुए संगम पहुंचे है. वहीं 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. जो कि संगम में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है.

त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर की गई फूलों की वर्षा

बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर फूलों की वर्षा की गई. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु लगाई आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

हम हवा में ऊर्जा और शक्ति महसूस कर सकते हैं- त्रिवेणी दास महाराज

निर्मोही अनी अखाड़े के त्रिवेणी दास महाराज (मूल रूप से फ्लोरिडा, अमेरिका से) ने कहा, “हवा में ऊर्जा महसूस की जा सकती है. इसमें दिव्यता की इलेक्ट्रेसिटी है. यह विशेष स्नान देवी, दिव्य मां, विशेष रूप से सरस्वती की ऊर्जा पर केंद्रित है. हम सभी गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में इस डुबकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम हवा में ऊर्जा और शक्ति महसूस कर सकते हैं.”

दक्षिण अमेरिका से आई साध्वी महामंडलेश्वर ने क्या कहा?

दक्षिण अमेरिका से आई साध्वी महामंडलेश्वर श्री देवी मां ने कहा, “इस अमृत स्नान में देवी गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करना एक महान आशीर्वाद और सम्मान की बात है. महाकुंभ मेला हमारी चेतना को उन्नत करने और एक नई चेतना में प्रवेश करने का एक महान अवसर है.”

अखाड़ों का संगम पर अमृत स्नान जारी, साधु-सतों ने सीएम योगी को दी बधाई

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि “सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं.”

पीएम मोदी और योगी की वजह से आज स्नान कर सके- स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज


जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, “यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पाया है.”

बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं: स्वामी भावेंद्र गिरि
प्रयागराज: बसंत पंचमी पर ‘अमृत स्नान’ के बाद, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भावेंद्र गिरि ने कहा कि मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह एक बहुत ही पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है. मैंने विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की.

बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे एवं आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. प्रथम अखाड़े का स्नान सकुशल संपन्न हो गया है.

महाकुंभ में CM योगी अमृत स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह 3.30 बजे से CM योगी वॉर रूम में मॉनिटरिंग कर रहे है. CM योगी के साथ DGP और प्रमुख सचिव गृह भी मौजूद है. महाकुंभ में अमृत स्नान को लेकर कड़ी सुरक्षा है. मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवान तैनात है. 270 ट्रेनी IPS अफसर तैनात किए गए है.

NSG से लेकर ATS सुरक्षा

महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है. NSG से लेकर एटीएस तक महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 45 हजार से अधिक पुलिसकर्मी महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे हैं. योगी सरकार की ओर से कुंभ क्षेत्र में 2300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं एक बड़ा सा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से हर एक गतिविधि पर नजर रहेगी.

Share This Article
Leave a Comment