Delhi Election Result: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू, AAP की नजर तीसरे कार्यकाल पर, BJP को 27 साल बाद वापसी की उम्मीद

Siddarth Saurabh

Delhi Election Result: दिल्ली में आठवीं विधानसभा के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। किसकी जीत होने वाली है और किसको हार का मुंह देखना होगा, ये अब से कुछ घंटों में साफ हो जाएगा। 5 फरवरी को हुए मतदान में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बड़ी जीत का दावा किया है। उसकी 27 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लग रही है। लेकिन आज असली नतीजों का दिन है।

बीजेपी दिल्ली की 68 सीट पर चुनाव लड़ी है और दो सीटों पर उसके सहयोगी दल हैं, जिसमें एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर चिराग पासवान की एलजेपी (आर) के उम्मीदवार मैदान में हैं। जेडीयू बुराड़ी सीट पर तो एलजेपी (आर) देवली सीट पर चुनाव लड़ रही है।

आप लगातार तीसरी बार जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में दो दशक से अधिक समय के बाद सत्ता में लौटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मतगणना शुरू, दोपहर तक तस्वीर हो जाएी साफ

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था। इन 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज सुबह 8.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, शुरुआती रुझान में बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है। दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगेगी।

आतिशी का रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से मुकाबला

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से है। अभियान के दौरान तीनों दलों के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में विफल रही है। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप का दबदबा रहा है, लेकिन भाजपा इस रुझान को तोड़कर दो दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है।

Share This Article
Leave a Comment