Milkipur Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के साथ-साथ अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती आज शुरू हो चुकी है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। आयोग के निर्देश पर 414 बूथों के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई है। 30 राउंड चलने वाली मतगणना के हर चक्र में गिने गए मतों का ब्योरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एनआईसी अपलोड करेगी। मिल्कीपुर की चुनाव परिणाम पर पूरे देश की निगाहें टिकी है।
5 फरवरी को हुआ था चुनाव
बीते पांच जनवरी को चुनाव आयोग की ओर से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराया गया था। उपचुनाव के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में जीआईसी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। अधिसूचना के अनुसार मतगणना शनिवार की सुबह 8:00 बजे से शुरू होनी थी जो हो चुकी है। मतगणना शुरू होने से पूर्व पुलिस-प्रशासन और अन्य संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे थे, जिसको देर रात अंतिम रूप दिया गया था। जीआईसी के जाली युक्त बरामदे में मतों की गणना के लिए मेज लगाई गई है तथा इसके बाहर सियासी दलों के मतगणना एजेंटों के बैठने के लिए कुर्सी रखवाई गई और बैरिकेट किया गया है। मतों की गणना के लिए प्रशासन ने 19 टीमों के कार्मिकों का विकास भवन में अंतिम प्रशिक्षण कराया गया है। प्रत्येक टीम में एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक संगणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रखा गया है। कंट्रोल रूम से मतगणना प्रक्रिया की निगरानी कराई जा रही है और यहीं से पब्ल्कि एनाउंस सिस्टम के माध्यम से गिने गए मतों का विवरण प्रसारित होगा।