Delhi Election Results 2025: दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों पर एक बार फिर आप को कामयाबी मिली, लेकिन 2025 के चुनाव में बीजेपी ने उसे कड़ी टक्कर दी। भाजपा ने मुस्लिम बहुल जंगपुरा सीट के अलावा मुस्तफाबाद सीट पर भी जीत हासिल की। जानते हैं मुस्लिम वोटर्स ने आप-बीजेपी में दिया किसका साथ।
1- जंगपुरा सीट
जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए। उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 675 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के फरहाद सूरी रहे।
2- बाबरपुर
बाबरपुर सीट से आप के गोपाल राय चुनाव जीत गए। उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ट को हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मोहम्मद इसराक खान रहे।
3- बल्लीमारान
बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन जीत गए। उन्होंने बीजेपी के कमल बागरी को शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के हारुन यूसुफ रहे।
4- चांदनी चौक
चांदनी चौक सीट से आप के पुनर्दीप सिंह सैबी चुनाव जीत गए। उन्होंने बीजेपी के सतीश जैन को शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुदित अग्रवाल रहे।
5- मटियामहल
मटियामहल से आप के आले मोहम्मद इकबाल जीत गए। उन्होंने बीजेपी की दीप्ति इंदोरा को हराया। तीसरे नंबर पर असीम अहमद खान रहे।
6- मुस्तफाबाद
मुस्तफाबाद से बीजेपी के मोहन सिंह बिस्ट ने आप के आदिल अहमद खान को शिकस्त दी। यहां तीसरे नंबर पर AIMIM के ताहिर हुसैन रहे।
7- ओखला
ओखला सीट से आप के अमानतुल्ला खान चुनाव जीत गए। उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया। तीसरे नंबर पर AIMIM के शिफा उर रहमान खान रहे।
8- सीलमपुर
सीलमपुर सीट से आप के चौधरी जुबैर अहमद ने बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अब्दुल रहमान रहे।
9- सीमापुरी
सीमापुरी सीट से आप के वीर सिंह ढींगन ने बीजेपी की कुमारी रिंकू को हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश लिलोथिया रहे।
10- सदर बाजार
सदर बाजार सीट से आप के सोमदत्त ने बीजेपी के मनोज कुमार जिंदल को शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिल भारद्वाज रहे।