Narendra Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भारत की एक बड़ी मांग को मान लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान मूल के कनाडाई नागरिक राणा पर साल 2008 में मुंबई में हुए हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं। भारत लंबे समय से तहव्वुर के प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है। तहव्वुर इस समय अमेरिकी की एक हाई सिक्यूरिटी जेल में बंद हैं।
नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद डोनल्ड ट्रंप ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि “हम एक बेहद खतरनाक आदमी को भारत को सौंप रहे हैं। इस पर मुंबई आतंकी हमलों के आरोप हैं।” नवंबर 2008 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर पाकिस्तानी मूल के आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और तीन सौ से अधिक घायल हुए थे। मरने वालों में 18 सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे। राणा, जो पाकिस्तान मूल के कनाडाई नागरिक हैं, पर आरोप है कि उन्होंने 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की साजिश रची और उसमें सहायता की।
तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ
अमेरिकी अदालत ने राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति दी है, जिससे अब उन्हें भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। यह कदम भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करेगा। राणा के प्रत्यर्पण से संबंधित प्रक्रिया अब भारत और अमेरिका के बीच कानूनी प्रक्रियाओं के तहत पूरी की जाएगी। इससे भारत को 26/11 हमले के दोषियों को न्याय दिलाने में मदद मिलेगी और इन हमलों का पूरा सच भी पता चल सकेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के रिश्तों और द्वपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। ट्रंप ने बीस जनवरी को अमेरिकी की सत्ता संभाली हैं। इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बाद मोदी ऐसे दूसरे राजनेता हैं जो अमेरिकी दौरे पर गए हैं।