Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पछाड़ा है. स्टार्क ने 5240 गेंदों में 200 विकेट चटकाए थे. वहीं शमी ने 200 के खास आंकड़े को 5126 गेंदों में प्राप्त किया है.
चोट से ठीक होकर लौटने के बाद भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज (गेंदों के हिसाब से) 200 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
शमी ने यह उपलब्धि गुरुवार (20 फरवरी) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में हासिल की है. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में अपना तीसरा विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया.