Champions Trophy 2025 : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बहाने पाकिस्तान की चर्चा क्यों?

Bindash Bol

Champions Trophy 2025 : लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आठवें मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार रखी हैं। मगर इस शानदार जीत के बावजूद अफगानिस्तान से भी ज्यादा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा हो रही है।

अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बान और सेमीफ़ाइनल से भी बाहर हो चुके पाकिस्तान में भी चर्चा गरम है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने अफ़ग़ानिस्तान के रनों के पहाड़ पर एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि अफ़ग़ानिस्तान वाले बड़े अच्छे इंटेंट के साथ क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने कहा कि “मुझे पख़्तून लोग बहुत पसंद हैं, इनका जज़्बा बहुत पसंद है। लेकिन आज मुझे इनकी मैच्योरिटी बहुत अच्छी लगी। 325 किया है। ज़ादरान बहुत अच्छा खेले हो। दिल खुश कर दिया आपने। मैं चाहता था कि पाकिस्तान, हिंदुस्तान और अफ़ग़ानिस्तान सेमीफ़ाइनल खेले, लेकिन एक टीम तो आउट हो चुकी है। दुर्भाग्य से वह हमारी टीम थी।”

शोएब अख्तर ने कहा कि अभी तो ये (अफ़ग़ानिस्तान) टेस्ट क्रिकेट में आए हैं, नेशनल क्रिकेट में आए हैं लेकिन कितनी गेम अवेयरनेस है। क्या इंटेंट है। हमें भी इनसे सीखना चाहिए यार।

शोएब अख़्तर ने एक्स पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम के लिए लिखा कि अफ़ग़ानिस्तान ऐसी टीम है, जिसने इंग्लैंड को इतनी कड़ी चुनौती दी है।
वहीं, अफ़ग़ानिस्तान की जीत के बाद शोएब अख़्तर ने एक और वीडियो जारी करते हुए कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया को भी हराना है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इस पर लिखा कि अफ़ग़ानिस्तान। आप लोगों ने कमाल कर दिया। इंग्लैंड के लिए ये कहूंगा कि इस उपमहाद्वीप में खेल को गंभीरता से लें बिना किसी बहाने के। तब ही आपकी पहचान एक ऐसी टीम की बनेगी जो कहीं भी जीत सकती है।

यश तिवारी नाम के एक यूज़र ने सुझाव दिया कि अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ पाकिस्तान को समझदारी से खेलने का सबक सिखा रहे हैं।

वहीं जोन्स नाम के यूज़र ने लिखा कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम लाहौर पर हावी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने शिखर की ओर बढ़ रही है।

दिलचस्प ये है कि आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों में शामिल न होने की वजह से श्रीलंका इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सका। उसकी जगह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अफ़ग़ानिस्तान शामिल हुआ है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब भारत और अफ़ग़ानिस्तान ही टूर्नामेंट में एशियाई टीमें हैं। भारत पहले ही सेमीफ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई कर चुका है, जबकि अफ़ग़ानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच क्वॉर्टर फ़ाइनल बन गया है।

Share This Article
Leave a Comment