- इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 4-4 जीत मिली
IND vs AUS, Semi-Final : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना करेंगी। ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 4-4 जीत मिली। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों का आखिरी सामना हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।
ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इन टूर्नामेंट में दोनों टीमें 18 बार भिड़ीं, 7 में भारत और 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से 2 प्लेयर्स ने शतक लगाए। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन बनाए। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 100 बनाकर नॉट आउट वापस आए। श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई। वे 3 मैचों में 150 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने टीम के लिए 5-5 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में एक ही मैच पूरा खेल सका। टीम ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के नतीजे नहीं निकले। लिमिटेड मुकाबलों में जोश इंग्लिस टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनके नाम 120 रन हैं। बेन ड्वारशस 6 विकेट लेकर टॉप बॉलर हैं। दुबई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हुआ करती थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पिच पर स्पिनर्स का दबदबा दिखा। पहली पारी में पेसर्स और दूसरी पारी में स्पिनर्स पूरी तरह हावी हो गए। टूर्नामेंट के 3 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 1 और चेज करने वाली टीम ने 2 मैच जीते।
दुबई की पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जाए तो टीम फायदे में रह सकती है। यहां टूर्नामेंट में कोई भी टीम 250 प्लस स्कोर नहीं बना सकी। ऐसे में अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम 265 या उससे ज्यादा रन बनाती है तो यह विनिंग टोटल हो सकता है। दुबई में मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 21 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रात को ओस गिरने की भी कोई संभावना नहीं है। आपके हिसाब से आज बाजी किसके हाथ लगेगी, जीत का हीरो कौन होगा?
दुबई पिच के बारे में भारत को अच्छी तरह पता : कप्तान स्टीव स्मिथ
कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है, भारत ने सभी मैच दुबई में ही खेले हैं। इसलिए उन्हें पता है कि पिच कैसे बिहेव करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। भारत ने जहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के मुकाबले बारिश में धुल गए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच से पहले कहा, ‘चक्रवर्ती ही नहीं, टीम के बाकी स्पिनर्स भी हमारे लिए चैलेंजिंग साबित होंगे। हमने स्पिन को टैकल करने का प्लान बना लिया है, देखते हैं प्लान कैसे काम करता है। बड़े मैच का प्रेशर तो रहता ही है। ट्रैविस हेड अच्छा खेल रहे हैं, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खुलकर शॉट्स खेले। उम्मीद है कि उनका फॉर्म बरकरार रहेगा। पिच धीमी ही रहने की उम्मीद है।’