Pakistan Human bomb attack: बन्नू मिलिट्री बेस पर आत्मघाती हमला, कम से कम 9 मौतें, 25 से अधिक घायल

Bindash Bol

Pakistan Human bomb attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में एक सैन्य ठिकाने पर मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं जबकि 25 से अधिक अन्य घायल हो गए। आत्मघाती हमलावरों ने पहले सैन्य परिसर की दीवार को विस्फोट से तोड़ा जिसके बाद कई आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की।

जैश अल-फुरसान ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े गुट जैश अल-फुरसान ने ली है। आतंकवादी संगठन ने दावा किया कि हमले में दर्जनों पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने अभी इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

मारे गए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल

बन्नू जिला अस्पताल के अनुसार, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकतर मृतक सैन्य ठिकाने के पास रहने वाले स्थानीय लोग थे जो विस्फोट की चपेट में आ गए।

आतंकियों ने किया दीवार तोड़कर हमला

पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सैन्य परिसर की दीवार तोड़ी और फिर 5-6 हमलावर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। लेकिन सेना ने सभी को मार गिराया गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पहले भी हो चुके हैं बड़े हमले

नवंबर 2024: एक सुरक्षा पोस्ट पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 12 सैनिक मारे गए और कई घायल हुए।
जुलाई 2024: आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से हमला किया और फिर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

बढ़ती आतंकी घटनाओं से बढ़ी चिंता

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। पाकिस्तानी तालिबान लगातार हमलों को अंजाम दे रहा है जिससे सेना और नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment