SA vs NZ 2nd Semi-Final : केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य रखा है। यह आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य है। अगर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे नया इतिहास रचते हुए पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ा जिन्होने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट पर 356 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कीवी टीम के बल्लेबाजों ने इसे सही साबित कर दिया। रचिन रवींद्र ने 108 रन तो वहीं केन विलियनसन ने भी 102 रनों की अहम पारी खेली। अंत में डेरिल मिचेल ने 49 रन जोड़े तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी नाबाद 49 रन बनाए। जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट अपने नाम किया।