Jharkhand Politics: झारखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। गुरुवार को रांची में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया। जानकारी के अनुसार, मरांडी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। विधानसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के विधायक दल के नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है।
पीएम मोदी समेत बीजेपी आलाकमान का जताया आभार
नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक समेत पार्टी के सीनियर नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के साथ जनता की आवाज बनकर गरीब, दलित, शोषित, आदिवासी समाज के अधिकारों और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए पूर्ण निष्ठा और क्षमता के साथ कार्य करूंगा।
विधायक दल की बैठक में दो केंद्रीय पर्यवेक्षक रहे मौजूद
इससे पहले भाजपा संसदीय बोर्ड ने बुधवार को पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव की निगरानी के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा की थी। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण (सांसद) को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया था।
कौन हैं बाबू लाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी बीजेपी के सीनियर नेता हैं और राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वह वर्तमान समय में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ सकता है। भाजपा के बाबूलाल मरांडी ने 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव धनवार निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा और 35,438 मतों से सीट जीती। वह मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदारों में शुमार थे। हालांकि पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनाधार मिला। बीजेपी गठबंधन को 81 सीटों में से 24 सीटों पर संतोष करना पड़ा। जेएमएम गठबंधन को 56 सीटें मिली और सरकार बनाई।