President Putin India Visit : “ये दोस्ती लिखेगी नई इबारत”…रूस के राष्ट्रपति पुतिन आएंगे भारत

Bindash Bol

President Putin India Visit : रूस और भारत की दोस्ती वैसे तो सदियों पुरानी है। मगर पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की जुगलबंदी ने इस दोस्ती को और भी चार चांद लगा दिया है। दुनिया के दो ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों की यह दोस्ती अब नई इबारत लिखने को तैयार है। इन दोनों नेताओं की दोस्ती और उनकी जुगलबंदी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनकी आपस में हर महीने-दो महीने में एक बार टेलीफोनिक वार्ता जरूर होती है। अब पुतिन जल्द पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत आने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भारत का दौरा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। रूसी अंतरराष्ट्रीय मामलों की परिषद (आरआईएसी) द्वारा ‘‘रूस और भारत: एक नए द्विपक्षीय एजेंडे की ओर’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए लावरोव ने कहा कि ‘‘पुतिन के भारत दौरे के लिए फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं।’’ रूसी विदेश मंत्री ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ के हवाले से कहा कि ‘‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत सरकार के प्रमुख के दिल्ली दौरे के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

Share This Article
Leave a Comment