रेहान अहमद
Miyazaki Hayao : आप दुनिया जिस ghibili फिल्टर को सराहते नहीं थक रही है, उसे इस आर्टिस्ट ने अपने हाथों से बनाना शुरू किया था।
साल था 2003, अमेरिका ने परमाणु हथियार का झूठ रचकर इराक पर हमला कर दिया था,अपनी आदत के लिए बदनाम अमेरिका की ये चाल लगभग पूरी दुनिया समझ रही थी, पर इसके खिलाफ बोलने वाले आधे भी नहीं थे। उसी साल के ऑस्कर में बेस्ट एनिमेशन का अवॉर्ड एक ऐसे फिल्म को मिला जिसके एनिमेटर पूरी तरह से हैंड ड्राइंग कर भरोसा करते थे। ऑस्कर किसी भी सिनेमा आर्टिस्ट के लिए सपना न सही पर एक बेंचमार्क तो होता ही है, पर उस साल उस एनिमेशन फिल्म के आर्टिस्ट ने इस अवॉर्ड को अटेंड करने से इनकार कर दिया गया। उससे सवाल किया गया तो वो खुल कर बोल नहीं पाया क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने उसे प्रोफेशनलिज्म की दुहाई दे दी थी,पर बाद में उन्होंने कहा कि वो अमेरिका के इराक पर हमले की खिलाफत में ऑस्कर अटेंड करने नहीं आए थे। खैर कुछ साल बीते, और जब AI का बोलबाला शुरू हुआ तो उस आर्टिस्ट से AI को लेकर राय मांगी गई, उसने सीधे तौर पर कह दिया कि AI आर्ट और आर्टिस्ट के लिए किसी दुश्मन से कम नहीं है, इसे आर्ट से जीतन दूर रखा जाए, उतना बेहतर।
पर विडंबना ये है कि, आज इतने साल बाद ChatGPT का इमेज जेनरेशन टूल तब पॉपुलर हुआ जब उसने इस आर्टिस्ट के ड्राइंग स्टाइल को कॉपी किया। जो ड्राइंग बनाने में इस आर्टिस्ट और इसकी टीम को घंटे दिन और महीने लग सकते है, उसे AI कुछ सेकंड में करके दिखा रहा है,पर क्या ये इस आर्टिस्ट की हार है? बिल्कुल नहीं, क्योंकि AI के पास सोचने समझने की ताकत इस इंसान से कई अरब गुना ज्यादा है, उसके पास अनगिनत अनलिमिटेड डेटा है, पर मानवीय संवेदना को समझने की ताकत इतनी कम है कि उसे आज भी अपने इमेज जेनरेशन टूल के वायरल होने के लिए इस आर्टिस्ट के आर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है, जिसने कभी उसकी खिलाफत की थी। उस आर्टिस्ट का नाम है, Miyazaki Hayao, इनसे एक मर्तबा पूछा गया था कि आप इतनी खूबसूरत तस्वीरें कैसे उतार देते है,जिन्हें देखकर दिल दिमाग को सुकून पहुंचता है, उन्होंने तब इस सवाल के जवाब में कहा था कि मै दुनिया की बदसूरती से उकता गया हू, मै नहीं चाहता हू कि आने वाली दुनिया भी इसी बदसूरती को आगे लेकर बढ़े,मै इसलिए अपनी तरफ से इस दुनिया को खूबसूरत बनाने की कोशिश कर रहा हू, शायद लोगो को एक दिन खुशबूरती की अहमियत समझ आए और मेरी तरह सैकड़ों आर्टिस्ट इस बदसूरती को दूर करने के लिए अपनी कलम अपना ब्रश उठा ले।