रेहान अहमद
IPL 2025 : गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए,
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गए।।
इंसान जब कामयाब होता है न, तो बहुत भीड़ लगी रहती है,सब खबर रखना चाहते है उसकी,सब फिकर करना चाहते है,हर कोई साथ खड़े रहना चाहता है,साथ लगे रहना चाहता है। पर समझदार इंसान ऐसे वक्त में किसी को दोस्त नहीं मानता,समझदार आदमी को मालूम होता है कि मौसम बदलने से पहले ही ये लोग बदल जाएंगे।समझदार इंसान बुरे वक्त में खुश होता है,क्योंकि भीड़ छट जाती है,मौकापरस्त लोगों के मुखौटे उतर जाते है। जिस इंसान ने बीच सीरीज के टेस्ट से रिटायरमेर ले लिया, जिस इंसान ने इंस्टा पोस्ट से ODI से रिटायरमेंट ले लिया,वो भी तब जब खुद BCCI की भी इतनी हैसियत नहीं थी कि,उसे रिटायर होने के लिए कह दे। उसे ये लोग सिखा रहे है कि रिटायर कब और कैसे होना चाहिए। फ्रेंचाइजी को दिक्कत नहीं,उसकी टीम को दिक्कत नहीं, इनको है। पूरी टीम में सबसे ज्यादा रन जिसने बनाए, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट जिसका था, इसे रिटायर होना चाहिए। क्यों? क्योंकि युवाओं की जगह ले रखी है,10 टीम के ढाई सौ प्लेयर्स में बस एक इसी इंसान की जगह से सब नुकसान हो रहा है।इंटरनेशनल में जब जगह छोड़नी थी,खामोशी से छोड़कर हट गया ये आदमी, कोई शोर नहीं कोई तमाशा नहीं, पर ये IPL हैं, ये उसका बनाया एम्पायर है, यहां उसके हिसाब से स्टेडियम रंगा जाता है, यहां है ग्राउंड उसका ग्राउंड है, यहां उसकी बपौती थी है, और जब तक रहेगा,अपने हिसाब से रहेगा,तुम्हारे फेवरेट की तरह मुंह नहीं देख उसने कभी किसी फ्रेंचाइजी का कि प्लीज हमें रिटेन कर लो, अपनी मर्जी से खेल रहा है, कोई तबाही नहीं आ रही इस अकेले के खेलने से, और जहां तबाही आ रही है, वहा के हालत 20 सालो से यही रहे है….