Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान में भय का माहौल है. लोग दहशत में है. गरीबी और महंगाई चरम पर है. कई इलाकों में गृह युद्ध जैसे हालात है. बलूच लिबरेशन आर्मी और TTP ने नाक में दम कर रखा है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन ने पाकिस्तान को और मुश्किल में डाल दिया है. कहावत है कि
“दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से!
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से!!
पाकिस्तान पर बिल्कुल फिट बैठती है. पहलगाम में आतंकी हमले और भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान के राजनयिक बेशक धमकी दे रहे हों, लेकिन अब ये साफ है कि शहबाज शरीफ और पूरा पाकिस्तान घबराया हुआ है. उन्हें भारत से युद्ध छिड़ जाने का डर सता रहा है. ऐसे में बलोच लिबरेशन आर्मी ने उनका डर थोड़ा और बढ़ा दिया है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान सिर्फ भारत से ही मुंहतोड़ जवाब नहीं पाएगा बल्कि वो अब तीन तरफ से घिर चुका है.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की बात करें तो भारतीय सेना बदले की जबरदस्त तैयारी कर चुकी है. किसी भी वक्त पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन शुरू हो सकता है. बलूचिस्तान की बात करें तो कल ही बलोच आर्मी ने पाकिस्तान के 10 सैनिक मार गिराए हैं. वहीं, खैबर में TTP ने धमकी दी है कि वो उत्तर से पाकिस्तान को पूरी तरह से काट सकता है। असीम मुनीर अब ये जानकर शायद पछता रहे होंगे. कल तक तो वो बलूच आर्मी और TTP से ही मुकाबला कर रहे थे. कुछ छिटपुट विद्रोही मारकर खुद को तीस मार खां समझ रहे थे लेकिन अब वो तीन तरफ से युद्ध के जाल में फंस चुके हैं.
BLA के हमलों से कांप रही
फिलहाल पाकिस्तानी सेना BLA के हमलों से कांप रही है. जिसका सबूत ये वीडियो है. बलूच आर्मी ने पूरी प्लानिंग के साथ पाक आर्मी के काफिले पर हमला किया. पाकिस्तानी सेना के इस काफिले में 3 गाड़ियां चल रही हैं. इस वीडियो में एक गाड़ी को टारगेट दिखाया गया. अगले ही पल जोरदार धमाका हुआ. BLA के इस धमाके में 10 पाकिस्तान सैनिक मारे गए. जिनमें तीन बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.
पिछले कुछ महीनों में बलोच लिबरेशन आर्मी की तरफ से पाकिस्तानी फौज पर ऐसी ही स्ट्राइक हो रही हैं. जिसने पाकिस्तानी आर्मी का आत्मविश्वास हिला दिया है. ऐसे में अगर भारत से युद्ध होता है तो पाकिस्तान का बुरा हाल होना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि तीन मोर्चों पर लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तानी आर्मी में सैनिकों की कमी है.
आर्मी चीफ भी मान चुके हैं तीन मोर्चों पर लड़ना संभव नहीं
आर्मी चीफ मुनीर भी ये बात मान चुके हैं कि उनकी आर्मी एक साथ तीन मोर्चों पर नहीं लड़ पाएगी. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा से पहले ही पाकिस्तानी सैनिक मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. ऐसे में अगर भारतीय सीमा पर तैनाती के लिए बलूचिस्तान से सैनिक हटाए तो बलूचिस्तान की आजादी का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं खैबर में TTP की धमकी भी शहबाज और मुनीर का बीपी बढ़ा रही है लेकिन आसिम मुनीर कुछ नहीं कर पा रहे। क्योंकि पाक सेना में उनके खिलाफ ही खुली बगावत है.
भारत के साथ साथ BLA और TTP वाला डर अब शहबाज के मंत्रियों की बातों में भी साफ दिख रहा है. पाकिस्तान का ये डर यूं ही नहीं है. BLA ने पिछले कुछ दिनों से शहबाज की सत्ता का चैन छीन रखा है. जनवरी में BLA के हमले में 43 पाकिस्तानी सैनिक मरे तो फरवरी में 18 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. 12 मार्च का ट्रेन हाइजैक तो पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने की तरह है. जिसमें 200 से ज्यादा सैनिकों के मरने की खबर है. इसके अलावा क्वेटा के पास हुए हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. 2 दिन पहले ही बलोच आर्मी के 3 हमलों में 7 पाकिस्तान सैनिक मारे गए.
पाकिस्तानी सेना पर ‘मौत’ बरसा रही बलूच लिबरेशन आर्मी
- 4 जनवरी- BLA के हमले में 43 पाक सैनिकों की मौत
- 1 फरवरी- पाकिस्तान के 18 पैरामिलिट्री जवानों की मौत
- 12 मार्च- ट्रेन हाईजैक में 200 से ज्यादा पाक सैनिकों की मौत
- 16 मार्च- क्वेटा के पास हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
- 24 अप्रैल-बलूचिस्तान के 3 जिलों में हमले, 7 पाक सैनिकों की मौत
कुछ कुछ ऐसी ही चोट TTP भी पाकिस्तानी सेना को दे रहा है. इन हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब पाकिस्तान कई टुकड़ों में बंटने वाला है. भारत से युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की हार निश्चित है. ऐसे में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा भी पाकिस्तान से छीन जाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं है. पाकिस्तान और उसकी सेना के मुखिया भी यह बात जान रहे हैं कि अगर भारत जंग में कूदा तो उसके लिए वो किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा.