Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। इस निर्णय के चलते चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
इतने श्रद्धालुओं को चुका है पंजीकरण
चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक कुल 21 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लेने के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। खास बात यह थी कि पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने इस पावन यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था।
100 से अधिक देशों के श्रद्धालु करेंगे चारधाम यात्रा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह सख्त फैसला लिया। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो। इस वर्ष 100 से अधिक देशों के श्रद्धालु चारधाम यात्रा में भाग लेने जा रहे हैं।
30 अप्रैल से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। उत्तराखंड प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट विधिवत खुलेंगे।