Pakistan cyber attacks : पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान कर रहा एक और बड़ी गलती, अमेरिका से आया अलर्ट

Bindash Bol

Pakistan cyber attacks : पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. रूस से लेकर चीन तक को पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है. इसी बीच अमेरिका से पाकिस्तान को लेकर एक और अलर्ट आ गया है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि पहलगाम के तनाव को कम करने की बजाय पाकिस्तान उसे और ज्यादा बढ़ा रहा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाकिस्तान की इस बड़ी गलती को विस्तार से बताया है. अखबार के मुताबिक पहलगाम के बाद पंजाब सीमा से भटककर एक भारतीय सैनिक पाकिस्तान चले गए, जिसे पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया है.

पहले पूरा मामला समझिए

पहलगाम हमले के 2 दिन बाद पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ के कांस्टेबल गलती से पाकिस्तानी इलाके में चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक कांस्टेबल की यहां पर नई तैनाती थी और वो इलाका नहीं पहचान पाए.

कांस्टेबल को किसानों के साथ ड्यूटी पर लगाया गया था. बीएसएफ के इस कांस्टेबल का नाम पीके शाह है. पाकिस्तान मीडिया ने भी कांस्टेबल के भटककर ही आने की बात कही है.

जियो न्यूज के मुताबिक कांस्टेबल काम के दौरान सीमा को नहीं समझ पाए और गलती से एलओसी क्रॉस कर गए,
जिसके बाद पाकिस्तान आर्मी के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

छोड़ने की बजाय एक्शन में पाक

NYT के मुताबिक पहले भी कई बार पाकिस्तान और भारत में इस तरह के मामले देखे गए हैं. इन मामलों को बॉर्डर इलाके के अफसर ही आपस में सुलझा लिया करते थे. इसके लिए फ्लैग मीटिंग का सहारा लिया जाता था.

हालांकि, इस बार पाकिस्तान की आर्मी ने कांस्टेबल शाह को छोड़ने से इनकार कर दिया है. फ्लैग मीटिंग के जरिए भारत ने कई बार कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले ने दोनों देशों के बीच तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया है. अखबार ने पाकिस्तान के इस कदम को उकसावे वाला बताया है.

सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी
एक दिन पहले अखबार ने रिपोर्ट में कहा था कि भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी में है. रिपोर्ट में इस कदम को आतंकवाद को खत्म करने का उद्देश्य बताया गया है.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को रोक दिया है.

Share This Article
Leave a Comment