Operation Sindoor : जम्मू से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक हाई अलर्ट, पंजाब और बंगाल सरकार ने अफसरों की छुट्टियां रद्द

Bindash Bol

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराए पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक खास सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे मेंं पंजाब सरकार ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें बिना इजाजत ड्यूटी स्टेशन छोड़ने से मना किया है। इसके अलावा दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ अब डॉक्टरों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं।

पंजाब और बंगाल सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
बंगाल सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी को रोकने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदे जाएंगे। राज्य सरकार 532 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसे 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाएगी।

स्कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद
इसके साथ ही सरकार ने यह भी तय किया है कि अब युद्ध या आतंकी हमलों में घायल लोगों को भी फरिश्ते योजना के तहत शामिल किया जाएगा, जिसके तहत घायलों का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ में गुरुवार को ही यह घोषणा कर दी गई थी कि सभी स्कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद रहेंगे। अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और जालंधर का एनआईटी 16 मई तक बंद रहेगा।

कुछ निजी यूनिवर्सिटियों ने 11 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने छात्रों को घर जाने की इजाजत दे दी है। जालंधर पुलिस ने सभी प्राइवेट संस्थानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

20 किलोमीटर के भीतर आने वाले गांवों को खाली कराया गया
राजस्थान के जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 20 किलोमीटर के भीतर आने वाले गांवों को खाली कराया गया है। सीमावर्ती जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने लोगों से अपील की है कि वे बिना किसी जरूरी कारण के सड़कों पर न निकलें। बता दें कि अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment