India Pakistan Ceasefire : भारत किस शर्त पर सीजफायर के लिए सहमत हुआ?

Bindash Bol

India Pakistan Ceasefire : भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के बाद पहली बार पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने आतंकवाद और पाकिस्तान दोनों को साफ संदेश दिया है कि भारत उसके हर नापाक हरकत का माकूल जवाब देगा। पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो निर्दयता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था।

उन्होंने कहा कि यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी और मेरे लिए पर्सनली यह बहुत बड़ी पीड़ा थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा देश, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर पॉलिटिकल पार्टी आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए साथ खड़ा हुआ। फिर हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और आज हर आतंकी और उसका हर संगठन जान चुका है कि अब आतंक का अंजाम क्या होता है।

100 से ज्यादा आतंकी मारे गए- प्रधानमंत्री
पीएम ने कहा कि भारत की कार्रवाई में 100 से अधिक खतरनाक आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के कई सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में मिटा दिया है। भारत ने पहले 3 दिन में ही पाकिस्तान को इतना बर्बाद कर दिया, जिसका उसे तनिक भी अंदाजा नहीं था।

आखिर किन शर्तों पर भारत सीजफायर के लिए हुआ राजी?
आगे पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान इस आक्रामक कार्रवाई के बाद भारत से बचने के रास्ता ढूंढने लगा। पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था और फिर इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को कॉल किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े स्तर तक तबाह कर चुके थे और काफी आतंकियों को मार दिया था, पाकिस्तान के सीने में बसेआतंक के अड्डों को भारत ने खंडहर बना दिया था, इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि उसकी ओर से अब आगे कोई आतंकी घटनाएं और सैन्य दुस्साहस नहीं होगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया।

जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगति हुई है- पीएम

पीएम ने आगे कहा मैं फिर से कह रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और आर्मी अड्डों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया यानी रोका है। आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को मापेंगे कि वह अब आगे क्या रवैया अपनाता है। भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं।

Share This Article
Leave a Comment