MS Dhoni : फिर तो 22 की उम्र में संन्यास ले लेंगे… रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने दिया मजेदार जवाब

Bindash Bol

MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया. 25 मई 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके अपना आखिरी लीग मैच जीतने में कायमाब रही. इस मैच में उसने 83 रनों से बाजी मारी. मुकाबले के बाद धोनी ने संन्यास और अपने प्रदर्शन को लेकर एक मजेदार बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिटायरमेंट पर धोनी का मजेदार जवाब

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी से उनके संन्यास और सीएसके के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया. धोनी ने इस जीत पर बात करते हुए कहा, ‘अच्छी बात है. मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था. हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, यह बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था.’ वहीं, फील्डिंग पर बात करते हुए कहा, ‘हमने इस सीजन में बहुत अच्छी तरह से कैच नहीं पकड़े, लेकिन आज कैचिंग अच्छी रही.’ वहीं, संन्यास पर बात करते हुए कहा, ‘यह निर्भर करता है. मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है. शरीर को फिट रखने की जरूरत है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

वहीं, धोनी ने मजेदार अंदाज में कहा, ‘अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के लिए संन्यास लेना शुरू कर दें, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे.’ धोनी ने आगे कहा, ‘मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक की सवारी का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस नहीं आ रहा हूं, यह भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास टाइमिंग की सुविधा है. इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला लूंगा.’

धोनी के लिए कुछ खास नहीं रहा सीजन

बतौर बल्लेबाज धोनी के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. 14 मैचों में वह 13 बार बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन 24.50 की औसत से वह 196 रन ही बना सके. उनका स्ट्राइक रेट भी 135.17 का ही रहा. वहीं, सीएसके की टीम भी 14 में से 4 मैच ही जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही है.

Share This Article
Leave a Comment