Jharkhand : दिहाड़ी मजदूर की बिटिया बनी टॉपर

Bindash Bol
  • कॉमर्स में रेखा तिर्की बनीं रांची जिला टॉपर, 468 अंक लाकर राजधानी का मान बढ़ाया

Jharkhand : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2025 में रेखा तिर्की की ऊंची उड़ान ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है. जैक 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में रेखा तिर्की ने टॉप किया है.रेखा तिर्की के टॉपर बनने की जानकारी उनके दिहाड़ी मजदूर माता-पिता को तब पता चली, जब वह दिहाड़ी ना मिलने के कारण मायूस होकर अपने घर वापस लौट रहे थे.

झारखंड में छठा स्थान तो रांची में किया टॉप

जैक 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2025 में रेखा तिर्की ने कुल 93.6% हासिल किए हैं. रेखा ने अकाउंटेंसी में 89, बिजनेस स्टडीज में 93 , बिजनेस मैथ में 97, इंग्लिश में 93 और सीएमएस में 96 नंबर प्राप्त किए हैं. जैक कॉमर्स रिजल्ट की ऑल झारखंड रैकिंग में रेखा ने छठा स्थान हासिल किया है, जबकि इन नंबरों के साथ वह रांची सिटी टॉपर बनीं हैं.

400 रुपये दिहाड़ी का काम करते हैं मां-पिता

जैक कॉमर्स 2025 टॉपर रेखा तिर्की के पिता महादेव उरांव और उनकी मां सीता उरांव दिहाड़ी मजदूर हैं, जो 300 से 400 रुपये रोजाना में किसी के घर में ईट जोड़ाई, तो किसी के घर में गार्डन की सफाई, घर का प्लास्टर, छत की ढलाई जैसे काम करते हैं.

महादेव बताते हैं कि बेटी रेखा तिर्की और बेटे कि भविष्य को देखते हुए उन्होंने पत्नी के साथ दिहाड़ी मजदूर का काम शुरू किया था. जिसके तहत दोनों पति-पत्नी लेबर कुली का काम करते हैं. वह कंधों पर ईंट ढोते हैं और हाथों में कुदाल लेकर के मिट्टी की कटाई करते है. तो उनकी पत्नी सीता उरांव सिर पर सीमेंट ढोने का काम करती हैं. उनका परिवार रांची में किराए के कमरे में रहते हैं.

पड़ोसी ने दी बिटिया के टॉपर बनने की जानकारी

तिर्की दंपत्ति ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बिटिया रेखा तिर्की की सफलता इस कदर, शोर मचा देगी की, उनके एक किराए के एक कमरे वाले घर पर बड़े-बड़े टीवी चैनल और अखबार के पत्रकार पहुंचेंगे और वे लोग अखबार और टीवी में सुर्खियां बनेंगे.

मसलन, उन्हें बिटिया के टॉपर बनने की भी जानकारी भी तब मिलेगी, जब वह काम नहीं मिलने की वजह से खाली हाथ और खाली जेब निराश होकर घर लौटे रहे हों. TV9 से बातचीत में महादेव तिर्की ने बताया कि पड़ोस का एक युवक भाग कर उनके घर पहुंचा और बताया कि तुम्हारी बिटिया रेखा तिर्की जैक इंटरमीडिएट कॉमर्स में झारखंड की छठी और रांची की पहली सिटी टॉपर बन गई है.

महादेव बताते हैं कि आर्थिक रूप से निर्धन परिवार के पास स्मार्टफोन नहीं था इसलिए उन्हें रिजल्ट की जानकारी नहीं मिली.

गरीबी को दी मात, अब IAS बनना है सपना

Tv9 से बात करते हुए टॉपर बिटिया रेखा तिर्की ने बताया घर की माली स्थिति बिल्कुल सही नहीं है, बावजूद इसके उसके माता-पिता ने उसे पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया. रेखा बताती हैं कि अपने सपनों को साकार करने की उम्मीद में वह लगभग 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाई और आखिरकार जैक इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में कॉमर्स में रांची की सिटी टॉपर और झारखंड की छठी टॉपर बन गई.

रेखा तिर्की ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनना है. अपनी बेटी के इस सपने पर उसके मजदूर पिता ने कहते हैं कि अब वह ओवर टाइम में भी मजदूरी करेंगे और बिटिया का सपना जरूर पूरा करेंगे.

Share This Article
Leave a Comment