IPL 2025 Final : ये आंखे याद रखेंगी दुनिया, ये आंखों में जो छलक रहा है वो 18 साल का इंतजार है, 18 सालों की टीस,18 सालों की तड़प,18 सालों की कोशिश।इन आंखों की जवानी खत्म हो गई है इस इंतजार में,ये आंखे न जाने कितनी बार भरी है,छलकी है,रोई है।पर इन आंखों ने कभी किसी और रास्ते की तरफ नहीं देखा, इन आंखों ने न जाने कितने खिलाड़ियों को पहली दफा में ही ट्रॉफी जीतकर खुशी से छलकते,इतराते देखा है।ये आंखे क्रिकेट के इतिहास में इस बात की गवाही देंगी कि क्रिकेट में टीम क्या होती है, टीम के लिए वफादारी क्या होती है।इन आंखों में आंसू एक खिलाड़ी,एक टीम के नहीं है, ये आंसू है उन करोड़ों फैंस के,जो चाहते तो जर्सी बदल सकते थे,पर उन्होंने खाल की तरह ओढ़े रखा एक टीम की जर्सी को 18 साल, वो टीम जो मजाक थी,पर आज चैंपियन है…