IPL 2025 Final : आईपीएल का अंडररेटेड जादूगर

Bindash Bol

IPL 2025 Final : मेरी जानकारी में शायद ही कोई ऐसा होगा जो ये कहे कि वो कुणाल पांड्या का फैन है,बहुत से RCB फैंस की तरह मुझे भी डाउट था कि क्या कृणाल पर खर्च हुए पैसे किसी और पर खर्च लिए जा सकते थे। 8 साल पहले के IPL फाइनल का मैं ऑफ द मैच होने के बावजूद,बहुत कम लोग थे जो कृणाल के होने न होने को कोई अहमियत देते थे।पर अहमियत भीख में नहीं मिलती,कमानी पड़ती है।लोग जब सवाल करते है तो जवाब चीखकर नहीं सीखकर दिया जाता है। जब हर RCB फैन को एक और दिल तोड़ने वाले साल की आहट महसूस हो रही थी,तब ये मामूली सा मालूम पड़ने वाला बोलर ने, RCB और उसके 18 साल के इंतजार के बीच खुद को पुल की तरह बिछा दिया।आज जब अपना विराट अपनी 18 साल पुरानी मुहब्बत को चूमने जा रहा है,तो विराट को उसकी मुहब्बत थमाने वाले हाथ, उंगलियां इस अंडररेटेड जादूगर की है।

Share This Article
Leave a Comment