Right AC Temperature : सही एसी तापमान और बिजली बचत का फार्मूला

Sushmita Mukherjee
  • एसी में बिजली बचाने के लिए कौन सा मोड सबसे अच्छा है?
  • पैसे बचाने के लिए एसी किस तापमान पर रखना चाहिए?

Right AC Temperature : केंद्र सरकार अब भारत में बिजली की खपत को कम करने के लिए नया नियम लाने पर विचार कर रही है। इसके तहत देश में अब आगे बिकने वाले एयर कंडीशनर (एसी) में तापमान की सीमाएं तय की जा सकती हैं। ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि भारत में सभी तरह के एसी में न्यूनतम तापमान को 20 डिग्री सेल्सियस तक सीमित किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान को 28 डिग्री सेल्सियस तक रखा जा सकता है। यह नियम घर के साथ-साथ दफ्तरों में लगने वाले एयर कंडीशनर के लिए भी तय हो सकते हैं।

सरकार इस प्रस्ताव को लागू कर देती है तो एसी निर्माता कंपनियों को ही अपने उत्पादों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बदलाव के जरिए इस रेंज तक सीमित रखने के लिए कहा जा सकता है। यानी उपभोक्ता अगर चाहें तो भी वे एसी का तापमान 20 डिग्री से कम या 28 डिग्री से ज्यादा नहीं कर पाएंगे। फिलहाल देश में जो एयर कंडीशनर आ रहे हैं, उनमें तापमान की सैटिंग को 16 डिग्री या 18 डिग्री सेल्सियस तक कम किया जा सकता है। वहीं, इनमें अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। भारत में बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों में ऊर्जा मानकों को निर्धारित करने वाली संस्था- ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी के मुताबिक, एसी का तापमान हर एक डिग्री ज्यादा होने के साथ छह फीसदी तक ऊर्जा बच सकती है। इसे ऐसे समझें- अगर आप अपने घर पर एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं और बाद में इसे 20 डिग्री सेल्सियस कर देते हैं तो आप ऊर्जा खर्च को 24 फीसदी तक कम कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले की एक स्टडी की मानें तो भारत में एसी के तापमान की रेंज सीमित स्तर पर तय करने से 2035 तक देश 60 गीगावॉट तक बिजली बचा सकती है। यानी भारत में इससे नए ऊर्जा संयंत्रों और ग्रिड सिस्टम के लिए संभावित 88 अरब डॉलर (करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये) के खर्च को बचाने में मदद मिलेगी। भारत ने एसी के तापमान को लेकर जो मानक तय किए हैं, वह वैश्विक मानकों के अनुरूप ही हैं। कई देशों में एसी के तापमान से जुड़े नियम सख्ती से लागू हैं और कुछ देशों में सरकार ने इससे जुड़े दिशा-निर्देश ही दिए हैं, यानी इसका फैसला आम लोगों पर ही छोड़ा गया है।

  1. जापान
    जापान में एसी के इस्तेमाल से ऊर्जा खपत को कम करने के लिए दफ्तरों में कर्मचारियों को पहनावे को कम औपचारिक रखने पर जोर दिया गया है। यानी यहां लोग सूट और टाई की जगह टीशर्ट-कार्गो में आ सकते हैं। सरकार यहां दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले एसी को 28 डिग्री सेल्सियस पर चलाने की हिदायत देती है, ताकि ऊर्जा को बचाया जा सके।
  2. स्पेन
    स्पेन ने दफ्तरों, दुकानों और अन्य संस्थानों के लिए गर्मियों के दौरान भी एसी के तापमान की सेटिंग 27 डिग्री सेल्सियस से नीचे न करने का मानक बनाया है। इसके जरिए स्पेन की सरकार आयात होने वाले जीवाश्म ईंधन के उपयोग पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।
  3. दक्षिण कोरिया
    दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में जून से सितंबर तक चलने वाले गर्मी के महीनों में एसी का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से कम करने की अनुमति नहीं है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक कानून भी बनाया है। इतना ही नहीं 2021 में दक्षिण कोरियाई सरकार ने स्थानीय सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों से हर दिन 30 मिनट एसी बंद करने की अपील भी की थी।
  4. सिंगापुर
    सिंगापुर में घरों से लेकर उद्यमों और दफ्तरों में भी 25 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा तापमान रखने के दिशा-निर्देश हैं। सिंगापुर में यह एक आंदोलन के तहत लागू हुआ नियम है, जिसका मकसद ऊर्जा खपत को कम करना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचना है।
  5. अमेरिका
    अमेरिका का ऊर्जा मंत्रालय घरों पर एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रखने की अनुशंसा करता है। हालांकि, इसका फैसला वहां रहने वाले लोगों के विवेक पर छोड़ा गया है।
  6. चीन
    चीन में पर्यावरण मंत्रालय एसी को गर्मियों के दौरान 26 डिग्री सेल्सियस से कम न करने और सर्दियों में 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पर सेट न करने की अनुशंसा करता है। चीन में इसे नियम मानते हुए ही अधिकतर लोग ऊर्जा संरक्षण के मकसद से इसका पालन करते हैं।

एसी में बिजली बचाने के लिए कौन सा मोड सबसे अच्छा है?

ज्यादातर एसी में कम बिजली खपत करने के लिए इको मोड होता है, जिसे खासतौर पर कम बिजली खर्च करने के लिए डिजाइन किया जाता है। यह मोड पंखे की स्पीड और तापमान को ऑटोमेटिक तरीके से कम या ज्यादा करता है, जिससे बिजली की बचत हो सकती है। जिन एसी में स्लीप मोड, AI सेंसर और कन्वर्टिबल मोड जैसे फीचर्स शामिल है।

एसी का नार्मल टेंपरेचर कितना रखना चाहिए?

बिजली विभाग और एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक, एसी का टेम्परेचर 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए। अगर बाहर बहुत ज्यादा गर्मी है, मान लीजिए कि बाहर तापमान 45 डिग्री और कमरे के अंदर 32 डिग्री है तो AC का तापमान 23-24 डिग्री के बीच रहना चाहिए।

बिजली बचत के लिए एसी किस तापमान पर रखना चाहिए?

अगर आप एसी चलाते हुए बिजली की बचत करना चाहते हैं, तो आप एसी के टेंपरेचर को 24 से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर सकते हैं। इस टेंपरेचर पर एसी का उपयोग करने से कमरा भी ठंडा रहेगा और बिजली की भी कम खपत होगी।

Share This Article
Leave a Comment