BIG MEWS ! ईरान ने इज़रायल पर भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से 8.30 के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित पारिवारिक विला को सीधा निशाना बनाया। नेतन्याहू के आवास को टारगेट करते हुए एक बैराज (multiple ballistic missiles) दागे गए।
आमतौर पर “एक बैराज” का अर्थ 20 या उससे अधिक मिसाइलों की एक साथ बौछार होती है, जो एक ही इलाके को निशाना बनाती हैं।
हालांकि, इज़रायली सेना के मुताबिक, इन मिसाइलों में से अधिकांश को एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया और कोई मिसाइल नेतन्याहू के घर पर सीधा नहीं गिरी, लेकिन कुछ मिसाइलें लक्ष्य के बेहद करीब गिरीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइल हमले के समय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनका परिवार कैसरिया के विला में मौजूद नहीं थे। हमले के बाद, नेतन्याहू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे—लेकिन वह और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इज़रायली मीडिया और सरकारी बयान के मुताबिक, नेतन्याहू और उनके परिवार को सुरक्षा कारणों से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।
ईरान द्वारा नेतन्याहू परिवार के विला को निशाना बनाना इज़रायल के लिए एक बड़ा मनोवैज्ञानिक झटका है। हालांकि, किस्मत ने नेतन्याहू और उनके परिवार का साथ दिया और वे बाल-बाल बच गए व